नई दिल्ली: दिल्ली के लाजपत नगर में रविवार को सीवर की सफाई के दौरान दम घुटने के कारण तीन सफाई कर्मचारियों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि यह घटना दोपहर करीब 1 बजे हुई। ये कर्मचारी लाजपत नगर में कबीर राम मंदिर के नजदीक एक सीवर लाइन की सफाई कर रहे थे। सीवर के अंदर जहरीली गैस की चपेट में आने के कारण बाद में तीनों बेहोश निकाले गए। उन्हें एम्स के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ये भी पढ़ें: नौकरीपेशा लोगों के लिए खुशखबरी, सरकार जल्द ही ले सकती है यह बड़ा फैसला
पुलिस ने बताया कि दो पीड़ितों की पहचान जोगिंदर (32) और अन्नू (28) के रूप में की गई, तीसरे पीड़ित की तत्काल पहचान नहीं हो सकी। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों ने कहा है कि उन्होंने किसी भी कमर्चारी को सीवर लाइन साफ करने के लिए नहीं कहा था। इस मामले में एक जांच बैठा दी गई जो कि यह पता लगाएगी क्यों ये कर्मचारी एक ऐसे सीवर को साफ करने उतरे जो गंदगी से पूरी तरह भरा हुआ था।
जिस कर्मचारी को बचा लिया गया उसकी पहचान राजेश के तौर पर हुई है। सड़क से गुजरते एक शख्स ने राजेश की आवाज सुनी और करीब 1।30 बजे पुलिस को फोन किया। डीसीपी साऊथ ईस्ट रोमिल बानिया के मुताबिक आईपीसी की धाराओं 304, 308 और 34 के तहत अज्ञात लोगों को के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
Latest India News