नई दिल्ली। वीवीआईपी चॉपर घोटाले में दागी कंपनी लियोनार्डो के साथ व्यापार पर लगा प्रतिबंध रक्षा मंत्रालय ने अगले 6 महीने के लिए बढ़ा दिया है। जुलाई 2014 में एनडीए सरकार ने पहली बार लियोनार्डो पर प्रतिबंध लगाया था, उस समय इस कंपनी को फिनमेकेनिका के नाम से पहचाना जाता था। आपको बात दें कि लियोनार्डो पर 3600 करोड़ रुपये के वीवीआईपी चॉपर घोटाले के संबंध में फर्म पर प्रतिबंध लगाया गया है, जिसमें केंद्रीय एजेंसियों द्वारा जांच जारी है।
Latest India News