A
Hindi News भारत राष्ट्रीय SCO के रक्षा मंत्रियों के सम्मेलन में भाग लेने के लिए सीतारमण किर्गिजस्तान पहुंची, सोमवार को बैठक में लेंगी हिस्सा

SCO के रक्षा मंत्रियों के सम्मेलन में भाग लेने के लिए सीतारमण किर्गिजस्तान पहुंची, सोमवार को बैठक में लेंगी हिस्सा

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की महत्वपूर्ण बैठक में शामिल होने के लिए रविवार को तीन दिन की यात्रा पर किर्गिजस्तान की राजधानी बिश्केक पहुंची

Defence Minister Nirmala Sitharaman- India TV Hindi Defence Minister Nirmala Sitharaman

नयी दिल्ली: रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की महत्वपूर्ण बैठक में शामिल होने के लिए रविवार को तीन दिन की यात्रा पर किर्गिजस्तान की राजधानी बिश्केक पहुंची। अधिकारियों ने कहा कि सीतारमण सोमवार को एससीओ के सदस्य देशों के रक्षा मंत्रियों के सम्मेलन में भाग लेंगी। इस दौरान वह आतंकवाद तथा उग्रवाद से निपटने में इस प्रभावशाली समूह के समन्वित प्रयासों पर जोर दे सकती हैं। 

उन्होंने कहा कि वह सम्मेलन से इतर एससीओ के अन्य सदस्य देशों के साथ द्विपक्षीय बैठक कर सकती हैं। एससीओ के रक्षा मंत्री क्षेत्र में उभरती सुरक्षा चुनौतियों के मद्देनजर सदस्य देशों में रक्षा और सुरक्षा सहयोग को और मजबूत करने के तरीकों पर विचार करेंगे। भारत 2017 में चीन के प्रभुत्व वाले इस समूह का पूर्णकालिक सदस्य बन गया था। अधिकारियों के मुताबिक सीतारमण मंगलवार को भारत लौटेंगी।

Latest India News