नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर के मुद्दे पर एक बार फिर से कहा है कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाना देश का घरेलू मामला है। प्रधानमंत्री मोदी ने अंग्रेजी समाचार पत्र इकोनॉमिक टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा कि कश्मीर में सरकार ने जो फैसला किया है वह काफी सोच समझ कर लिया गया फैसला है। प्रधानमंत्री मोदी ने इंटरव्यू में कहा है कि यह फैसला जम्मू-कश्मीर की जनता के हित में लिया गया है और वह इस फैसले के लिए पूरी तरह से आश्वस्त हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 खत्म होने के बाद कई बड़े आंत्रप्रेन्योर निवेशकों ने राज्य में निवेश की इच्छा जताई है। उन्होंने कहा कि कहीं भी निवेश के लिए कुछ शर्तें होती हैं, स्थिरता हो, मार्केट की एक्सेस हो, निवेश को बढ़ावा देने वाले कानून हों और हाल में धारा 370 हटाए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में यह सब उपलब्ध हो गया है और पूरी उम्मीद है कि अब राज्य में निवेश बढ़ेगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने इंटरव्यू में देश की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए तमाम प्रयास करने की बात भी कही, उन्होंने अपने इंटरव्यू में संकेत दिया कि सरकार ने अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए बजट में जो घोषणाएं की हैं उनसे हटकर भी कई और ऐलान किया जा सकते हैं।
Latest India News