नई दिल्ली: कोरोना वायरस का संक्रमण देश में इतना भयानक हो चुका है कि रोजाना रिकॉर्ड मौतें हो रही हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना की वजह से 2812 लोगों की जान चली गई है। एक दिन में पहले कभी भी कोरोना की वजह से इतने लोगों की जान नहीं गई है। देश में अब इस जानलेवा वायरस की वजह से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 195123 तक पहुंच गया है। देश में संक्रमण के मामले इतने ज्यादा बढ़ चुके हैं कि अस्पतालों की मौजूदा व्यवस्था पर भारी बोझ आ गया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना वायरस के 352991 नए मामले सामने आए हैं। एक दिन में इससे पहले कभी भी इतने ज्यादा नए कोरोना केस दर्ज नहीं किए गए हैं। नए मामलों में बढ़ोतरी की वजह से देश में कोरोना के एक्टिव मामलों का आंकड़ा 28 लाख को भी पार कर चुका है, अब देश में 2813658 एक्टिव कोरोना मामले हैं। अबतक देश में कुल 1.73 करोड़ से ज्यादा कोरोना केस दर्ज किए जा चुके हैं जो देश की कुल आबादी का एक प्रतिशत से ज्यादा है।
पिछले 24 घंटों के दौरान देश में हुई 2812 मौतों में सबसे अधिक मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं जहां पर एक दिन में 832 लोगों की जान चली गई है, इसके बाद दूसरे नंबर पर दिल्ली में 350 लोगों की जान गई है। उत्तर प्रदेश में 24 घंटों के दौरान 206, छत्तीसगढ़ में 199, गुजरात में 157, कर्नाटक में 143 और झारखंड में 103 लोगों की जान गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान देश में सामान्य के मुकाबले कम कोरोना टेस्टिंग हुई है लेकिन इसके बावजूद 3.52 लाख से ज्यादा कोरोना केस आए हैं। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कुल 14.02 लाख कोरोना टेस्ट हुए हैं जबकि शनिवार को देश में 17 लाख से ज्यादा टेस्ट हुए थे। अबतक देश में 27.93 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट हो चुके हैं।
वैक्सिनेशन की बात करें रविवार होने की वजह से 25 अप्रैल के देशभर में सामान्य के मुकाबले कम लोगों को टीका लगा है। देशभर में पिछले 24 घंटों के दौरान सिर्फ 995288 लोगों को ही वैक्सीन दी जा चुकी है, अबतक पूरे देश में 14.19 करोड़ लोगों को वैक्सीन का टीका लग चुका है।
Latest India News