नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में सीवर सफाई ने एक और मजदूर की जान ले ली। मामला दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके का है। इस घटना में 32 वर्षीय मजदूर की मौत हो गई। पिछले दो महीने में यह दूसरा मामला है जब सफाई मजदूर ने सीवर के भीतर जान गंवाई है। सितंबर में भी दिल्ली के मोती नगर में 5 मजदूरों ने जान गंवाई थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में दिल्ली जल बोर्ड की एक सीवर लाइन में सफाई का काम चल रहा था। इस दौरान सीवर के भीतर गया एक 32 साल का मजदूर जहरीली गैसे के संपर्क में आ गया। घटना के बाद मजदूर को शालीमारबाग में मैक्स अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
दिल्ली के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (उत्तर-पश्चिम) ए के लाल ने बताया कि पीड़ित की पहचान बिहार में कटिहार के निवारी डोमन राय के रूप में की गई है। सितंबर में पश्चिम दिल्ली के मोती नगर इलाके में एक सीवेज शोधन संयंत्र में काम के दौरान विषाक्त गैस के संपर्क में आने से पांच लोगों की मौत हो गई थी।
Latest India News