A
Hindi News भारत राष्ट्रीय DDA Housing Scheme 2017: डीडीए हाउसिंग स्कीम की शुरूआत आज से, यूं करें आवेदन

DDA Housing Scheme 2017: डीडीए हाउसिंग स्कीम की शुरूआत आज से, यूं करें आवेदन

डीडीए से मिले सूत्रों के अनुसार यह बताया जा रहा है कि इन फ्लैट्स के लिए पांच लाख से अधिक ब्रॉशर छपवाए गए है। जिनकी कीमत बढ़ाकर 200 रूपये कर दी गई है।

housing scheme- India TV Hindi housing scheme

नई दिल्ली: दिल्ली विकास प्राधिकरण यानी डीडीए अपनी 2017 की नई हाउसिंग स्कीम शुक्रवार को लॉन्च करने जा रही है। यदि आप कम दाम में फ्लैट लेना चाहते है तो यह आपके लिए बेहतर विकल्पो में से एक हो सकता है। इसके अंतर्गत लोगों के लिए 12 हजार 72 फ्लैट निकाले गए है जो रोहिणी, द्वारका, नरेला, वसंत कुंज और जसोला इलाके में है, जिसमें से सबसे अधिक चार हजार 349 फ्लैट रोहिणी सेक्टर 34 और 35 में स्थित है। इसके अलावा 85 फ्लैट एचआईजी तथा 20-20 फ्लैट वसंतकुंज और द्वारा में भी बनाए गए है। जिससे आप अपने सुविधा के अनुसार अपने नजदीकी स्थान में स्थित फ्लैटो का चुनाव सरलतापूर्वक कर सकते है।

डीडीए से मिले सूत्रों के अनुसार यह बताया जा रहा है कि इन फ्लैट्स के लिए पांच लाख से अधिक ब्रॉशर छपवाए गए है। जिनकी कीमत बढ़ाकर 200 रूपये कर दी गई है, बताया जा रहा है कि इस बार इसमें तमाम टैक्स को पहले से ही शामिल किया गया है। जबकि पुरानी हाउसिंग स्कीम-2014 में इस ब्रॉशर की कीमत 150 रूपये रखी गई थी। फ्लैट लेने वाले लोगों की सुविधा के लिए इस बार ब्रॉशर में ही फ्लैट का इंटरनल डिजाइन भी छापा गया है जिससे फ्लैट लेने से पहले लोगों को इसका एक रफ आइडिया हो जाए, जिसमें बताया गया है कि फ्लैट में कितनी जगह पर किचन, बेडरूम, टॉयलेट और ड्रॉइंग रूम होगा।

डीडीए के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सूचना मिली कि इस योजना का शुभारंभ विकास सदन में केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू द्वारा किया जाएगा। पिछली बार तकरीबन 20 लाख से अधिक आवेदन फॉर्म भरे गए थे। परन्तु जोर-शोर से निकाली गई डीडीए हाउसिंग स्कीम नाकाम रही थी। 25 हज़ार फ्लैट्स का आवंटन ड्रॉ के जरिये निकाला गया था, जिसमें से साढ़े छह हज़ार से ज्यादा फ्लैट्स लोग वापस कर चुके थे। लेकिन इस बार डीडीए को उम्मीद है कि उनकी स्कीम बेहद सफल होगी तथा फ्लैट्स के लिए 10 लाख से अधिक आवेदन आएंगे।

जानें क्या है फ्लैट की कीमत

इस योजना के तहत जनता फ्लैट्स की कीमत 7.50 लाख रुपए से 12.50 लाख रुपए बताई जा रही है। अधिकतर फ्लैट्स की कीमत 14.50 लाख से लेकर 16 लाख रुपए है। जबकि कुछ फ्लैट्स की कीमत 30 लाख रुपए भी रखी गई है। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत इन 30 लाख रुपए तक की कीमत वाले फ्लैटों पर बैंक लोन में सब्सिडी भी दी जाएगी। इसी के साथ एमआईजी फ्लैट की कीमत 31 से 50 लाख रुपए तक हैं।

कितना होगा फ्लैट का रजिस्ट्रेशन शुल्क

एलआईजी और जनता फ्लैट के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क 1 लाख रुपये है जबकि एमआईजी और एचआईजी के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क दो लाख रुपये रखा गया है।

जानें कैसे करें आवेदन:

आवेदन करने के लिए आपको कोई भी दस्तावेज जमा कराने की आवश्यक्ता नहीं है। इसके लिए आपको केवल एक फोर्म भरना है जो शुक्रवार से निकाले जाएंगे तथा उसे जमा कराने की अंतिम तिथि 11 अगस्त है। इसके तीन महिने बाद ड्रॉ निकाला जाएगा।

इन नियमों को भी रखे धयान में

डीडीए के नियम के अनुसार यदि ड्रॉ निकालने से एक दिन पहले कोई व्यक्ति अपना आवेदन वापस ले लेता है तो उसे उसका पंजीकरण शुल्क वापस दे दिया जाएगा। लेकिन वहीं ड्रॉ निकालने के बाद और मांग पत्र जारी होने के बाद यदि कोई व्यक्ति अपना आवेदन वापस लेता है तो पंजीकरण शुल्क में से 25 प्रतिशत राशि काट दी जाएगी। इसके विपरीत डिमांड ड्राफ्ट जारी होने के बाद यदि कोई व्यक्ति 90 दिन के भीतर फ्लैट लौटा देता है तो उसके पंजीकरण शुल्क में से 50 फीसद राशि काट ली जाएगी।

Latest India News