A
Hindi News भारत राष्ट्रीय डीडीए आवास योजना 2017 का ड्रॉ आज निकलेगा

डीडीए आवास योजना 2017 का ड्रॉ आज निकलेगा

डीडीए की नयी आवास योजना के लिये ड्रॉ आज निकाला जाएगा। इसके लिये डीडीए को 46000 से अधिक आवेदन मिले हैं।

DDA Housing scheme- India TV Hindi DDA Housing scheme

नयी दिल्ली: डीडीए की नयी आवास योजना के लिये ड्रॉ आज निकाला जाएगा। इसके लिये डीडीए को 46000 से अधिक आवेदन मिले हैं। डीडीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ड्रॉ गुरुवार सुबह 11 बजे से विकास सदन के ऑक्शन हॉल में निकाला जाएगा। कुल 12 हजार 617 फ्लैटों के लिये ड्रॉ निकाले जाएंगे। इन फ्लैटों को चार आय वर्ग श्रेणियों में बांटा गया है। ये फ्लैट रोहिणी, द्वारका, नरेला, वसंत कुंज, जसोला, पीतमपुरा, पश्चिम विहार और सिरसपुर जैसे स्थानों पर हैं। 

इनमें से 85 एचआईजी, 403 एमआईजी, 11757 एलआईजी और 372 जनता फ्लैट हैं। कुल फ्लैटों में से तकरीबन 10 हजार 2014 की आवास योजना के हैं जो जिसका कब्जा नहीं लिया गया था जबकि 2000 खाली पड़े हैं।डीडीए के अधिकारी ने कहा, ‘‘ड्रॉ कल निकाले जाएंगे। हम सब इसके लिये तैयार हैं।’’ 
उन्होंने कहा कि समूची प्रक्रिया का वेब स्ट्रीम के जरिये सीधा प्रसारण किया जाएगा। आम जनता ड्रा का ऑनलाइन सीधा प्रसारण URL http://webcast.gov.in/dda पर देख सकती है। दिलचस्पी रखने वाले आवेदक ड्रॉ की स्क्रीनिंग देखने के लिये डीडीए मुख्यालय भी आ सकते हैं। 

Latest India News