नई दिल्ली: भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा है कि हमें पता हैं कि 1993 को मुंबई में हुए बम धमाकों का मास्टरमाइंड दाऊद इब्राहिम कहां हैं। विदेश मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि हमें पता है दाऊद कहां है, पाकिस्तान केवल दिखावे के लिए अपनी जमीन पर पल रहे आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात करता है, यह मात्र दिखावा है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि हमें कई बार दाऊद के पाकिस्तान के होने के बारे में जानकारी मिली है लेकिन पाकिस्तान ने इससे साफ इनकार कर दिया है।
वहीं, करतारपुर कॉरिडोर मामले पर विदेश मंत्रालय ने कहा कि हमनें कुछ तारीखों का प्रस्ताव दिया है। पाकिस्तान ने 14 जुलाई की बैठक के लिए हामी भरी है। कुछ मुद्दों पर हमारे विचार अलग हैं जिनके बारे में चर्चा की जाएगी। यह समझना जरूरी है कि यह भावनाओं का मामला है, यह सिख समुदाय की इच्छाओं की पूर्ती का मामला है।
Latest India News