A
Hindi News भारत राष्ट्रीय नई दिल्ली-पटना राजधानी एक्सप्रेस में डकैती, यात्रियों के साथ की लूटपाट और मारपीट

नई दिल्ली-पटना राजधानी एक्सप्रेस में डकैती, यात्रियों के साथ की लूटपाट और मारपीट

पटना राजधानी एक्सप्रेस में भीषण डकैती में हथियार बंद अपराधियों ने A4, B7 और B8 कोच में लूटपाट की।

dacoity in patna rajdhani express near buxar - India TV Hindi dacoity in patna rajdhani express near buxar

नई दिल्ली: पटना राजधानी एक्सप्रेस में लूट की खबर सामने आई है। बक्सर से पहले तीन डिब्बों में वारदात को अंजाम दिया गया। पटना राजधानी एक्सप्रेस में भीषण डकैती में हथियार बंद अपराधियों ने A4, B7 और B8 कोच में लूटपाट की। लुटेरो ने चलती ट्रेन में दर्जनों यात्रियों के साथ लाखों की लूट की।

लूटपाट के बाद लुटेरे भदौड़ा के पास ट्रेन से उतरे और चलते बने इधर जब ट्रेन पटना पहुँची तो इस घटना से आक्रोशित यात्रियों ने पटना जंक्शन पर ज़ोरदार हंगामा किया यात्रियों का सीधा आरोप है कि रेल पुलिस और कोच अटेंडेंट ने ही लुटेरो को संरक्षण दे रखा है। इधर पटना रेल एसपी जितेंद्र मिश्रा ने इंडिया टीवी के माध्यम से पीड़ित यात्रियों को आश्वाशन दिया कि लुटेरे जल्द सलाखों के पीछे होंगे।  बताया जा रहा है कि यूपी के गहमर के पास सिग्नल नहीं होने की वजह से ट्रेन खड़ी थी। उस बीच ट्रेन का एक दरवाजा खुला था जिसका फायदा उठाकर चोर घुस आए। इस मामले में कोच अटेंडेंट पर भी मामला दर्ज किया गया है।

जब ट्रेन पटना पहुंची तब यात्रियों ने जंक्शन पर उतर कर प्रदर्शन किया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस से लोगों के काफी बहस भी हुई। लोगों ने रेलवे प्रशासन से लेकर पुलिस प्रशासन की लापरवाही और बदइंतजामी पर सवाल उठाए हैं। घटना से नाराज लोगों को पुलिस और प्रशासन शांत करने में जुटा है। रेलवे पूरे मामले में तेजी से जांच में जुट गया है। इस मामले को लेकर पटना जीआरपी ने जांच के आदेश दे दिए हैं और राजधानी एक्सप्रेस के कोच अटेंडेंट की गिरफ्तारी के लिए भी निर्देश जारी किए गए हैं। इस बात की आशंका जताई जा रही है कि इस लूट की घटना में कोच अटेंडेंट ने लुटेरों की मदद की है।

 

Latest India News