A
Hindi News भारत राष्ट्रीय ओडिशा में ‘तितली’ के बाद बारिश का कहर, भूस्खलन के चलते 12 की मौत, 4 लापता

ओडिशा में ‘तितली’ के बाद बारिश का कहर, भूस्खलन के चलते 12 की मौत, 4 लापता

राज्य के गजपति जिले में तितली तूफान के बाद हुई भारी वर्षा के कारण हुये भूस्खलन में कम से कम 12 लोगों के मरने की आशंका है।

Cyclone Titli: 12 more feared dead after landslide in Odisha | PTI- India TV Hindi Cyclone Titli: 12 more feared dead after landslide in Odisha | PTI

भुवनेश्वर: ओडिशा में तितली तूफान के बाद हुई बारिश कहर लोगों पर कहर बनकर टूटी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, राज्य के गजपति जिले में तितली तूफान के बाद हुई भारी वर्षा के कारण हुये भूस्खलन में कम से कम 12 लोगों के मरने की आशंका है और जबकि 4 लोग लापता बताए जा रहे हैं। यह जानकारी विशेष राहत आयुक्त बीपी सेठी ने शनिवार को दी। उन्होंने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब शुक्रवार शाम भारी बारिश के बाद कुछ ग्रामीणों ने एक गुफानुमा जगह में शरण ली थी।

सेठी ने बताया, ‘गजपति जिले के रायगडा प्रखंड के अन्तर्गत बरघारा गांव में भारी बारिश से हुए भूस्खलन के कारण करीब 12 लोगों के मरने की खबर है।’ उन्होंने बताया कि चार लोग लापता हैं और उनके मलबे में दबे होने की आशंका है। उन्होंने बताया कि गजपति जिला के जिलाधिकारी को घटनास्थल पर जाने और स्थिति का जायजा लेकर विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा गया है। सेठी ने बताया कि रिपोर्ट मिलने के बाद सरकारी प्रावधानों के अनुसार प्रभावित लोगों को आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाएगी।

अधिकारी ने बताया कि लगातार बारिश से प्रभावित इलाके में NDRF के कर्मियों सहित एक बचाव दल को भेजा गया है। पालसा के नजदीक गोपालपुर के दक्षिण-पश्चिम में बृहस्पतिवार को चक्रवात के कारण भूस्खलन हुआ था। इस बीच, अधिकारी ने बताया कि अन्य इलाकों में पानी घटने के साथ ही राहत एवं बचान अभियान जोर पकड़ने लगा है। स्थिति की समीक्षा करने वाले मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने गंजम, गजपति और रायगढ़ा जिलों सहित कुछ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे।

Latest India News