A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Cyclone Fani: फनि के गुजरते ही कोलकाता हवाईअड्डे पर परिचालन बहाल

Cyclone Fani: फनि के गुजरते ही कोलकाता हवाईअड्डे पर परिचालन बहाल

भीषण चक्रवाती तूफान फनि के चलते कई घंटे तक बंद रहने के बाद कोलकाता हवाईअड्डे पर शनिवार सुबह परिचालन बहाल हो गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। 

फानी के गुजरते ही कोलकाता हवाईअड्डे पर परिचालन बहाल- India TV Hindi फानी के गुजरते ही कोलकाता हवाईअड्डे पर परिचालन बहाल

कोलकाता: भीषण चक्रवाती तूफान फनि के चलते कई घंटे तक बंद रहने के बाद कोलकाता हवाईअड्डे पर शनिवार सुबह परिचालन बहाल हो गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। 

कोलकाता हवाईअड्डे के प्रवक्ता ने कहा, "अगरतला के लिए एयर इंडिया एआई 743 कोलकाता से सुबह 9.57 बजे रवाना होने वाली पहली उड़ान रही, जबकि गोएयर की जी 8 101 दिल्ली-कोलकाता में सुबह 10.10 बजे के आसपास कोलकाता में लैंड होने वाली पहली उड़ान रही।"

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के अनुसार, नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीयहवाई अड्डा शुक्रवार दोपहर तीन बजे से शनिवार सुबह आठ बजे तक बंद रहा। 

ओडिशा में भारी तबाही मचाने के बाद चक्रवाती तूफान फानी ने मध्यरात्रि में बंगाल में दस्तक दी थी। 

चक्रवाती तूफान के शनिवार दोपहर के आसपास बंगलादेश में प्रवेश करने की संभावना है।

Latest India News