कोच्चि: केरल के त्रिशूर जिले में कस्टम विभाग ने 23 जगह छापेमारी कर 123 किलोग्राम तस्करी का सोना बरामद किया है। बरामद किए गए सोने की कीमत करीब 50 करोड़ रुपये है। एक शीर्ष अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। कस्टम कमिश्नर सुमित कुमार ने कहा कि ‘राज्य में तस्करी के खिलाफ ऑपरेशन के तहत छापेमारी के दौरान यह सोना बरामद किया है।’
कथित रूप से तस्कर तमिलनाडु के विभिन्न शहरों से जमीन के रास्ते सोना यहां लाए थे क्योंकि शहर से कनेक्ट करने वाला कोई हवाई या समुद्रीय मार्ग नहीं है। उन्होंने कहा कि 17 लोग कथित तौर पर तस्करी से जुड़े हैं। सभी मौके से भागने की फिराक में थे लेकिन मौके पर मौजूद अधिकारियों ने सभी को गिरफ्तार कर लिया। अपराध में इस्तेमाल किए गए दो वाहन भी बरामद किए गए हैं।
(इनपुट- PTI)
Latest India News