यह पहली बार नहीं, 1978 में भी हुए हैं 500-1,000 रुपए के नोट वापस
जनवरी 1946 में और फिर 1978 में 1,000 रपये और इससे बड़ी राशि के नोटों को वापस लिया जा चुका है।
Bhasha Nov 10, 2016, 19:20:31 IST
नई दिल्ली: अर्थव्यवस्था में चलन से 500 और 1,000 रपये के नोट को अचानक वापस लेने का सरकार फैसला अब तक का एकमात्र नया फैसला नहीं है। इससे पहले भी जनवरी 1946 में और फिर 1978 में 1,000 रपये और इससे बड़ी राशि के नोटों को वापस लिया जा चुका है। देश के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब 2,000 रपये का नोट चलन में लाया जायेगा।
- रिजर्व बैंक ने अब तक सबसे बड़ा नोट 1938 और फिर 1954 में 10,000 रपये का छापा था। लेकिन इन नोटों को पहले जनवरी 1946 में और फिर जनवरी 1978 में वापस ले लिया गया। रिजर्व बैंक के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है।
- जनवरी 1946 से पहले 1,000 और 10,000 रपये के बैंक नोट प्रचलन में थे। इसके बाद 1954 में 1,000 रपये, 5,000 रपये और 10,000 रपये के बैंक नोट जारी किये गये। इन सभी को जनवरी 1978 में वापस ले लिया गया।
- नवंबर 2000 में एक हजार रपये का नोट फिर जारी हुआ। इससे पहले अक्टूबर 1987 में 500 रपये का नोट चलन में लाया गया। तब महंगाई के मद्देनजर चलन में भारी संख्या में जारी नोटों को नियंत्रित करने के लिये इसे जारी करने को उचित ठहराया गया।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 और 1,000 रपये के नोटों को चलन से वापस लेने की घोषणा करते हुये कहा कि 500 रपये और 2,000 रपये का नया नोट जारी किया जायेगा। ये नोट 10 नवंबर को ही जारी कर दिये जायेंगे।
- इससे पहले वाटरमार्क में अशोक स्तंभ वाला 10 रपये का नोट 1967 और 1992 के बीच जारी किये गये। 20 रपये का नोट 1972 और 1975 के बीच, 50 रपये का नोट 1975 और 1981 तथा 100 रपये का नोट 1967 और 1979 के बीच जारी किया गया।
- इस दौरान जो भी बैंक नोट जारी किये गये उनमें वाटरमार्क में अशोक स्तंभ के अलावा विग्यान एवं प्रौद्योगिकी, भारतीय कला के विभिन्न क्षेत्रों में हुई प्रगति से जुड़े प्रतीकों को नोट में छापा गया।
- वर्ष 1980 में सत्यमेव जयते को राष्ट्रीय चिन्ह में पहली बार शामिल किया गया।
- अक्टूबर 1987 में पहली बार 500 रपये का बैंक नोट महात्मा गांधी की तस्वीर और वाटरमार्क में अशोक स्तंभ के साथ जारी किया गया।
- इसके बाद महात्मा गांधी श्रंखला के बैंक नोट -- 1996 में पांच रपये (नवंबर 2001 में जारी हुआ), 10 रपये का नोट जून 1996, 20 रपये का नोट अगस्त 2001 में, 50 रपये का नोट मार्च 1997 में, 100 रपये का जून 1996 में, 500 रपये का नोट अक्तूबर 1997 में और 1,000 रपये का नोट 2000 में जारी किया गया।
- इसके बाद 2005 में महात्मा गांधी श्रंखला का नया नोट 10, 20, 50 और 100, 500 और 1,000 रपये के नोट में जारी किये गये।