नई दिल्ली: जून 2017 में हुई CSIR UGC JRF/NET एग्जाम का रिजल्ट घोषित करने में वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) ने देरी कर दी हैं। यह देरी उत्तर कुंजी के लिए लंबित कानूनी मामले के कारण हुई। CSIR UGC JRF/NET 2017 exam जून 2017 की उत्तर कुंजी को चुनौती देने के लिए पिछले महीने सितंबर में पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में एक कानूनी याचिका दायर की गई थी।
सीएसआईआर ने अपनी वेबसाइट csirhrdg.res.in पर एक आधिकारिक सूचना जारी की है जिसमें लिखा है- 18 जून, 2017 में आयोजित CSIR-UGC JRF/NET June-2017 परीक्षा का रिजल्ट घोषित करने में देरी हुई है क्योंकि इसमें कानूनी मुद्दे शामिल है।
CSIR UGC JRF/NET June 2017 परीक्षा 18 जून 2017 को हुई थी और इसका रिजल्ट उचित समय पर जारी किया जाएगा क्योंकि सीएसआईआर ने नोटिस में कोई तारीख नहीं बताई है। जिन कैंडिडेट्स ने सीएसआईआर यूजीसी जेआरएफ/नेट जून 2017 की परीक्षा दी थी वो नीचे दिए गए यूआरएल पर ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ सकते है: https://csirhrdg.res.in/NOTICE_NET_EXAM_JUNE2017.pdf
सीएसआईआर यूजीसी जेआरएफ/एनईटी जून 2017 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया इस वर्ष फरवरी 2017 में शुरू हुई थी और आवेदन 8 फरवरी से 24 मार्च 2017 तक भरे गए थे। परीक्षा दो पारी (सुबह और दोपहर) में आयोजित की गई थी।
Latest India News