नई दिल्ली: लंबे इंतज़ार के बाद सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ़ कॉन्स्टेबल ने शनिवार रात बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के नतीजे जारी किए जिसे आप CSBC की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं. 9,900 कांस्टेबल पदों पर भर्ती के लिए यह परीक्षा पिछले साल 15 और 22 अक्टूबर को हुई थी. दस लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन दिया था.
उम्मीदवारों का चयन दो चरणों में होगा. पहला चरण लिखित परीक्षा परिणाम जारी होने के साथ पूरा हो चुका है. पहले चरण में क्वालीफाई हुए उम्मीदवार दूसरे चरण में उपस्थित होंगे. CSBC के परिणाम दिसंबर में घोषित होने थे लेकिन किसी वजह से ऐसा हो नहीं पाया था.
ऐसे करें रिज़ल्ट चेक:
पहले आधिकारिक वेबसाइट www.csbc.bih.nic.in पर जाएं
होम पेज पर सबसे पहले आ रहे बिहार पुलिस के रिजल्ट नोटिफिकेशन पर क्लिक करें
लिंक पर क्लिक करने के बाद आप सूची में अपना रोल नंबर डाल कर अपने परीक्षा परिणाम जान सकते है
Latest India News