A
Hindi News भारत राष्ट्रीय पुलवामा हमले में घायल जवान घर पहुंचा तो हुआ भव्य स्वागत, कहा- जब डयूटी पर बुलाया जाएगा मैं जाने को तैयार हूं

पुलवामा हमले में घायल जवान घर पहुंचा तो हुआ भव्य स्वागत, कहा- जब डयूटी पर बुलाया जाएगा मैं जाने को तैयार हूं

पुलवामा हमले में घायल सीआरपीएफ कांस्टेबल अवधेश कुमार उर्फ प्रेम इलाज के बाद बुधवार शाम अपने गांव आबादी सुखनी पहुंच गए जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। जवान ने गुरुवार को अपनी बेटी का जन्म दिन भी मनाया।

<p>Representational pic</p>- India TV Hindi Representational pic

गोरखपुर: पुलवामा हमले में घायल सीआरपीएफ कांस्टेबल अवधेश कुमार उर्फ प्रेम इलाज के बाद बुधवार शाम अपने गांव आबादी सुखनी पहुंच गए जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। जवान ने गुरुवार को अपनी बेटी का जन्म दिन भी मनाया।

जवान ने हालांकि आतंकी हमले के बारे में कुछ नही बताया लेकिन खुशी जाहिर करते हुए कहा ''मैं अपनी प्यारी बेटी का दूसरा जन्मदिन मनाकर बहुत खुश हूं।'' सेहत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ''मेरे हाथ और सिर में चोट आई थी और अब मैं ठीक हूं, देश की सेवा के लिए जब मुझे डयूटी पर बुलाया जाएगा मैं जाने को तैयार हूं।''

उनके पिता सत्यनारायण कुमार ने कहा, ''मैंने अपने बेटे को श्रीनगर के अस्पताल में उस समय देखा था जब गृह मंत्री राजनाथ सिंह घायलों को देखने अस्पताल गए थे। इससे पहले उसने मुझसे फोन पर बात की थी और देवरिया के शहीद विजय मौर्य के बारे में बताया था लेकिन अपने घायल होने की बात नहीं बताई थी।''

अवधेश कुमार दिसंबर में छुट्टी पर घर आए थे। उन्होंने सीआरपीएफ 2011 में ज्वाइन किया था।

Latest India News