नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में भयावह आतंकी हमले में शहीद हुए 40 जवानों की सीआरपीएफ ने फोटो जारी की है। सीआरपीएफ ने फोटो जारी करते हुए लिखा कि 'सीआरपीएफ के बहादुरों ने सर्वोच्च बलिदान दिया और पुलवामा हमले में शहादत प्राप्त की'। इससे पहले आज ही देश के सबसे बड़े अर्द्धसैनिक बल ने अपने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा था कि, ‘‘हम भूलेंगे नहीं, हम माफ नहीं करेंगे।’’
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, ‘‘हम पुलवामा हमले में शहीद हुए अपने जवानों को सलाम करते हैं और शहीद भाइयों के परिवारों के साथ खड़े हैं। इस क्रूर हमले का बदला लिया जाएगा।’’ बल ने कहा कि आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों की याद में सीआरपीएफ की सभी इकाइयों ने दो मिनट का मौन रखा और शुक्रवार को बल का झंडा आधा झुका रहेगा।
Latest India News