दस दिन में दहली दिल्ली, बढ़ते अपराध से दहशत में लोग
देश की राजधानी दिल्ली में बदमाशों में पुलिस का कोई खौफ नहीं है। दरअसल ऐसा हम नहीं बल्कि हर रोज हो रही आपराधिक घटनाएं खुद बयां कर रही हैं।
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में बदमाशों में पुलिस का कोई खौफ नहीं है। दरअसल ऐसा हम नहीं बल्कि हर रोज हो रही आपराधिक घटनाएं खुद कह रही हैं। हर रोज राजधानी दिल्ली से ऐसी तस्वीरें सामने आ रही हैं, जिन्हें देखकर आम लोग ये सोचने को मजबूर हो जाते है कि क्या वाकई ये देश की राजधानी दिल्ली है?
अगर दिल्ली की कानून व्यवस्था का ये हाल है तो दूसरे राज्यों की तो बात ही छोड़ दीजिए। दिल्ली में पिछले एक महीने में हत्या, लूटपाट, छीना झपटी ( स्नैचिंग ) की कई खतरनाक तस्वीरें सामने आई है जो दिल्ली पुलिस पर गंभीर सवाल खड़ा कर रही है। आइए आपको बताते हैं दिल में खौफ पैदा करने वाली ‘क्राइम कैपिटल दिल्ली’ की क्राइम स्टोरीज।
तारीख- 21 सितम्बर 2019
जगह- दिल्ली का मधु विहार इलाका
शनिवार को राजधानी दिल्ली के मधु विहार इलाके में दो बाईक सवार बदमाश कार में बैठी एक महिला को गोली मार देते हैं। घटना के सीसीटीवी फुटेज को देखने पर पता चला है कि एक लाल रंग की आईटेन कार खड़ी है और उसके पीछे बाईक पर हेलमेट लगाए दो लोग इंतजार कर रहे होते है, महिला आती है और गाड़ी में बैठ जाती है। तभी एक बाईक सवार जाता है शीशे पर गोली चलाता है, महिला गाड़ी भगाने की कोशिश करती है लेकिन बदमाश महिला को गोली मार देता है और फरार हो जाता है।
असल में इस महिला का नाम ऊषा गुप्ता है,ये प्राइवेट इंश्योरेंस कंपनी में बतौर एचआर काम करती थी और अपने पति का डायलेसिस कराने अस्पताल ले जा रही थी रास्ते में पति ने शनि मंदिर जाने के लिए कहा, मंदिर छोड़कर गाड़ी में बैठी थी तभी उन्हें गोली मार दी गई। पुलिस परिवार के लोगों समेत कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है लेकिन पुलिस के हाथ अब तक खाली है।
इस घटना के बाद से ऊषा के परिवार का पुलिस से भरोसा उठ गया है। इस वारदात से पहले इनके परिवार में कई महिलाओं से स्नैचिंग की वारदातें हो चुकी हैं लेकिन अब हुई इस वारदात के बाद इन्हें घर से निकलने में डर लगता है।
तारीख - 16 सितम्बर 2019
जगह - दिल्ली का सदर बाजार
16 सितंबर यानी सोमवार के दिन राजधानी के सदर बाजार इलाके में चैन स्नैचिंग की एक डरावनी तस्वीर सामने आई। यहां सुबह करीब 7 बजे एक महिला सड़क पर जा रही थी, तभी एक स्कूटी सवार इनकी चैन स्नैच करता है। इस दौरान महिला स्कूटी को पकड़ लेती हैं लेकिन बदमाश स्कूटी तेज रफ़्तार में भगा देता है, जिस वजह से महिला दूसरी तरफ से आ रही एक गाड़ी के पास जाकर गिरती है और चोटिल हो जाती है। इस केस में भी पुलिस के हाथ अब तक खाली है।
तारीख- 22 सितम्बर 2019
जगह- दिल्ली का अक्षरधाम मैट्रो स्टेशन
रविवार 22 सितम्बर को सुबह पौने ग्यारह बजे अक्षरधाम मंदिर के मैट्रो स्टेशन पर पुलिस और बदमाशों के बीच फायरिंग हुई। असल में पुलिस को जानकारी मिली थी कि बदमाश एक सफेद रंग की कार में मैट्रो स्टेशन के बाहर से सवारी के नाम पर लोगों को बैठाते है और आगे ले जाकर उन्हें लूट लेते है।
इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने अपनी टीम लगाई सफेद रंग की कार जैसे ही आई, पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की। पुलिस से बेखौफ बदमाश ने पुलिस पर फायर किया, पुलिस ने भी बदमाश पर गोली चलाई लेकिन बदमाश फरार होने में कामयाब हो गए और अब तक पुलिस के हाथ खाली है।
तारीख- 22 सितम्बर
जगह - दिल्ली का सीआरपार्क इलाका
पिछले रविवार के दिन ANI की एक रिपोर्टर ऑटो से जा रही थी तभी बाईक पर सवार बदमाशों ने महिला रिपोर्टर का मोबाइल लूटा और विरोध करने पर इतनी तेज हमला किया कि रिपोर्टर ऑटो से सड़क पर जा गिरी और काफी चोटे आईं। इस घटना में आरोपियों का जाते हुए एक सीसीटीवी सामने आया है लेकिन पुलिस के हाथ अब तक खाली है।
तारीख- 24 सितम्बर 2019
जगह - दिल्ली का द्वारका इलाका
दिल्ली के द्वारका इलाके में मंगलवार शाम एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी गई जिसका खौफनाक सीसीटीवी सामने आया है। सीसीटीवी में साफ़ देखा जा सकता है एक शख्स अपनी कार में बैठता है तभी हेलमेट पहने एक शख्स उसकी कार पर गोली चलाना शुरू करता है।
वो शख्स गाड़ी से जान बचाकर भागता है तो हमलावर दूसरी गाड़ी पर चढ़कर उसे गोली मारता है और प्रॉपर्टी डीलर नरेंद्र की मौत हो जाती है। नरेंद्र पर भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। हत्या की वजह प्रॉपर्टी या आपसी रंजीश बताई जा रही है। इस केस में भी पुलिस के हाथ खाली है।
तारीख- 25 सितम्बर 2019
जगह - दिल्ली का नारायणा इलाका
बुधवार को राजधानी नई दिल्ली के नजफगढ़ में स्पेशल सेल और बदमाशों के बीच एनकाउंटर हुआ। इस एनकाउंटर में 2 बदमाशों को गोली लगी। दोनों घायल बदमाशों के नाम सुरजीत और प्रमोद हैं। इनका एक और साथी पकड़ा गया है। सभी बदमाश संदीप गैंग से जुड़े हैं। उनके पास से हथियार बरामद किए गए हैं। इन बदमाशों के खिलाफ हत्या, लूट जैसे एक दर्जन मामले दर्ज हैं।
एक नजर अपराध के आंकड़ों पर
दिल्ली पुलिस के ऑफिशियल आकड़ों की बात करे तो पिछले साल 15 सितम्बर 2018 तक दिल्ली में हत्या के 338 मामले दर्ज हुए थे और साल 2019 में 15 सितम्बर 2019 तक ये आंकड़ा 373 है। ऐसे ही पिछले साल 15 सितम्बर 2018 तक 4707 स्नैचिंग के मामले दर्ज किए गए थे और इस साल 15 सितम्बर 2019 तक ये आंकड़ा 4516 है।
ऐसे ही डकैती के पिछले साल 17 मामले और अब तक इस साल 12 दर्ज किए गए है। ये आंकड़े 15 सितम्बर तक के है और उसके बाद ही कई हत्याएं और लूटपाट हो चुकी है। जाहिर है आंकड़ा बढ़ रहा है। वही दिल्ली पुलिस अब भी क्राइम कम करने का दावा करते हुए स्ट्रीट क्राइम जैसे स्नैचिंग, लूटपाट के मामलो में काम करने का दावा कर रही है।