ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे में एक चार मंजिला इमारत में दरार पड़ने के बाद उसमें रह रहे लोगों को वहां से हटाया गया। समय रहते उठाए गए कदम के चलते यहां रहने वाले करीब 300 की जान बच गई। एक निकाय अधिकारी जानकारी देते हुए बताया कि दरार बिल्डिंग के दूसरे तल पर आई है।
नगर निकाय के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख संतोष कदम ने कहा कि ठाणे महानगरपालिका के आपातकालीन नियंत्रण कक्ष को सोमवार की रात एक फोन आया जिसमें बताया गया कि उथलसर इलाके में स्थित इमारत की दूसरी मंजिल पर एक खंभे में दरार आ गई है। उन्होंने बताया कि निगम एवं दमकल विभाग के कर्मियों को मौके पर भेजा गया और 35 साल पुरानी इस आवासीय इमारत में रह रहे 57 परिवारों के करीब 300 लोगों को वहां से हटाया गया।
कदम ने बताया कि इमारत को सील कर दिया गया है और परिवारों को भायंदर पाड़ा इलाके के एक आवासीय परिसर में खाली पड़े मकानों में अस्थायी रूप से रहने के लिए भेज दिया गया है। सहायक महानगरपालिका आयुक्त शंकर पटोले ने बताया कि इस इमारत का निर्माण वर्ष 1983 में हुआ था
Latest India News