A
Hindi News भारत राष्ट्रीय दिल्ली में पटाखों की बिक्री रोकने में विफल रहने पर 2 पुलिसकर्मी सस्पेंड, दुकानदार गिरफ्तार

दिल्ली में पटाखों की बिक्री रोकने में विफल रहने पर 2 पुलिसकर्मी सस्पेंड, दुकानदार गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने दो कर्मियों को अपने बीट क्षेत्र में पटाखों की बिक्री रोक पाने में नाकाम रहने के आरोप में निलंबित कर दिया है

firecrackers- India TV Hindi firecrackers

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने दो कर्मियों को अपने बीट क्षेत्र में पटाखों की बिक्री रोक पाने में नाकाम रहने के आरोप में निलंबित कर दिया है। गौरतलब है कि दिल्ली एनसीआर में सुप्रीम कोर्ट ने पटाखों की बिक्री पर रोक लगा दी है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उत्तर पश्चिम दिल्ली के मंगोलपुरी थाने में तैनात दो कर्मियों को अपने बीट क्षेत्र में क्या चल रहा है इसका पता नहीं होने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।

अधिकारी ने कहा कि विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि अवैध तरीके से पटाखे बेच रहे 40 वर्षीय दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाहरी जिले के आला पुलिस अफसरों को रविवार को उस दुकानदार के बारे में जानकारी दी गई थी जो पटाखे बेच रहा था।

उन्होंने कहा कि इस बात की जांच की जा रही है कि क्या पुलिस कर्मियों ने दुकानदार के साथ साठगांठ की थी और उसकी मदद कर रहे थे।

Latest India News