तिरुवनंतपुरम: केरल में रविवार को कोविड-19 से 152 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 23,591 हो गई है। राज्य में इसके अलावा महामारी के 19,653 नए मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 45,08,493 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी। केरल में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 26,711 मरीज संक्रमणमुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 43,10,674 हो गई है।
विज्ञप्ति के मुताबिक राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,73,631 है। विज्ञप्ति में कहा गया कि केरल में बीते 24 घंटे के दौरान 1,28,817 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच हुई। विज्ञप्ति के अनुसार एर्णाकुलम में सर्वाधिक 2,810 नए मामले सामने आए। इसके बाद त्रिशूर में 2,620, तिरुवनंतपुरम में 2,105, कोझिकोड में 1,957, पलक्कड में 1,593, कोल्लम में 1,392, मलप्पुरम में 1,387, कोट्टायम में 1,288 और अलाप्पुझा में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,270 नए मामले सामने आए।
विज्ञप्ति के अनुसार राज्य में कुल 5,12,854 लोगों को निगरानी में रखा गया है, जिसमें से 25,267 लोग विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं। इस बीच राज्य के शिक्षा मंत्री वी सिवनकुट्टी ने बताया कि केरल में स्कूलों को फिर से खोलने के लिए एक विस्तृत कार्य योजना संबंधित विभागों के साथ विचार-विमर्श के बाद तैयार की जाएगी। सिवनकुट्टी ने कहा कि स्कूलों में जाने वाले बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न विभागों के साथ विचार-विमर्श जारी है।
उन्होंने यहां मीडिया को बताया, “राज्य एवं जिला स्तर पर स्वास्थ्य अधिकारियों एवं जिलाधिकारियों से विचार-विमर्श कर बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की विस्तृत योजना बनाकर 15 अक्टूबर तक मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत की जायेगी।”
मंत्री ने कहा कि इस योजना में छात्रों के लिए मास्क, सैनेटाइज़र और सामाजिक दूरी बनाए रखने के उपाय और छात्रों को स्कूलों तक ले जाने वाले वाहनों के लिए दिशा-निर्देश शामिल होंगे। पिछले साल मार्च से बंद रहने के बाद, केरल सरकार ने शनिवार को राज्य में एक नवंबर से स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला किया। मुख्यमंत्री पिनराई विजयन की अध्यक्षता में शनिवार को हुई कोविड-19 स्थिति की समीक्षा बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया गया।
ये भी पढ़ें
Latest India News