नई दिल्ली. भारत में एक दिन में कोविड-19 के 14,623 नए मामले सामने आने के बाद देश में अबतक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 3,41,08,996 हो गई है। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी कम होकर 1,78,098 के आंकड़े पर पहुंच गई है, जो 229 दिन में सबसे कम है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से 197 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,52,651 हो गई।
आंकड़ों के अनुसार, देश में लगातार 26 दिनों से कोविड-19 के दैनिक मामले 30 हजार से कम हैं और 115 दिन से 50 हजार से कम नए दैनिक मामले सामने आ रहे हैं। देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,78,098 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.52 प्रतिशत है। यह दर मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 5,020 की कमी दर्ज की गई। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.15 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है।
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 197 लोगों की मौत हुई, उनमें से केरल के 77 और महाराष्ट्र के 49 लोग थे। देश में संक्रमण से अभी तक कुल 4,52,651 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 1,39,865, कर्नाटक के 37,967, तमिलनाडु के 35,928, केरल के 27,002, दिल्ली के 25,090, उत्तर प्रदेश के 22,898 और पश्चिम बंगाल के 18,998 लोग थे। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं।
Latest India News