बेंगलुरू: कर्नाटक में कोविड-19 से 104 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 6,000 से अधिक हो गई। वहीं, बृहस्पतिवार को 8,865 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3.70 लाख हो गई। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी। विभाग के अनुसार दिन में 7,122 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी भी दी गई। बृहस्पतिवार को सामने आये कोविड-19 के 8,865 नये मामलों में से 3,189 मामले बेंगलुरु शहर में सामने आये हैं।
स्वास्थ्य विभाग की बुलेटिन के अनुसार तीन सितम्बर शाम तक की स्थिति के अनुसार राज्य में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 3.70 लाख हो गए हैं जिसमें 6,054 मौतें और ठीक हुए 2.68 लाख मरीज शामिल हैं।
विभाग ने कहा कि राज्य में 96,098 मरीज उपचाराधीन हैं जिसमें से 95,363 मरीज निर्दिष्ट अस्पतालों में भर्ती हैं और उनकी हालत स्थिर है जबकि 735 आईसीयू में हैं।
अभी तक कुल 31.23 लाख नमूनों की जांच की गई हैं जिसमें से 71,124 की जांच बृहस्पतिवार को की गई। आज की गई जांच में से 32,403 नमूनों की जांच रेपिड एंटीजन से की गई।
Latest India News