A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Coronavirus: दिल्ली में हॉटस्पाट की संख्या बढ़कर 43 पहुंची, अबतक 1154 लोग संक्रमित

Coronavirus: दिल्ली में हॉटस्पाट की संख्या बढ़कर 43 पहुंची, अबतक 1154 लोग संक्रमित

केजरीवाल ने कहा, ‘‘हमने कोविड-19 ‘कंटेनमेंट जोन’ को 'रेड ज़ोन' और उच्च खतरे वाले क्षेत्र को 'ऑरेंज ज़ोन' घोषित किया है हमने राष्ट्रीय राजधानी में और ‘कंटेनमेंट जोन’ की पहचान की है।’’

COVID-19: Number of containment zones in Delhi rises to 43; Southeast district has the most such zon- India TV Hindi COVID-19: Number of containment zones in Delhi rises to 43; Southeast district has the most such zones at 12: Officials

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित इलाकों (हॉटस्पॉट) की संख्या रविवार को बढ़कर 43 हो गई जिनमें से 12 ऐसे इलाके दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में हैं।   सोमवार को शहर में ऐसे 33 इलाके थे। 10 और ऐसे इलाकों की घोषणा के साथ ही संबंधित जिला अधिकारियों ने उन इलाकों को सील करना शुरू कर दिया है ताकि वायरस के प्रसार को रोका जा सके। दिल्ली सरकार के एक अधिकारी के अनुसार, मुख्य सचिव विजय देव ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे ऐसे इलाकों की सख्त निगरानी करें और सभी निर्धारित प्रक्रियाओं का पालन करें।

पूर्वी दिल्ली में नौ ऐसे इलाके हैं जबकि शाहदरा में पांच और पश्चिम दिल्ली में चार इलाके हैं। दक्षिण, दक्षिण-पश्चिम और मध्य दिल्ली में तीन-तीन ऐसे इलाके हैं। नयी दिल्ली और उत्तरी जिलों में दो-दो ऐसे इलाके हैं। इसके अलावा वसुंधरा एन्क्लेव में मंसारा अपार्टमेंट, पांडव नगर में गली संख्या नौ और मयूर विहार फेज -1 एक्सटेंशन में वर्धमान अपार्टमेंट इन प्रभावित क्षेत्रों में शामिल हैं।

केजरीवाल ने कहा, ‘‘हमने कोविड-19 ‘कंटेनमेंट जोन’ को 'रेड ज़ोन' और उच्च खतरे वाले क्षेत्र को 'ऑरेंज ज़ोन' घोषित किया है  हमने राष्ट्रीय राजधानी में और ‘कंटेनमेंट जोन’ की पहचान की है।’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि वह शहर में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते मामलों को लेकर चिंतित हैं। उन्होंने हालांकि, आश्वासन दिया कि घातक वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सभी कदम उठाए जा रहे हैं। राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1154 हो गई, जिसमें एक दिन में 166 ताजा मामले सामने आये और पांच मौतें हुईं।

Latest India News