A
Hindi News भारत राष्ट्रीय हरियाणा में कोविड-19 से 9 और मौतें, शिक्षा मंत्री ने दिया स्कूल खोलने का आदेश

हरियाणा में कोविड-19 से 9 और मौतें, शिक्षा मंत्री ने दिया स्कूल खोलने का आदेश

हरियाणा में शुक्रवार को कोविड-19 से नौ और मौतें होने से मृतकों की संख्या 9,534 हो गई, जबकि संक्रमण के 57 नए मामले आने से राज्य में कुल मामले बढ़कर 7,69,205 हो गए।

COVID-19: Haryana records nine more fatalities, 57 fresh cases- India TV Hindi Image Source : PTI हरियाणा में शुक्रवार को कोविड-19 से नौ और मौतें होने से मृतकों की संख्या 9,534 हो गई।

चंडीगढ़: हरियाणा में शुक्रवार को कोविड-19 से नौ और मौतें होने से मृतकों की संख्या 9,534 हो गई, जबकि संक्रमण के 57 नए मामले आने से राज्य में कुल मामले बढ़कर 7,69,205 हो गए। स्वास्थ्य विभाग के दैनिक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। गुड़गांव में दो और हिसार, पानीपत और कुरुक्षेत्र जिलों में एक-एक मौत हुई है। 

बुलेटिन में कहा गया कि पलवल और फतेहाबाद से कोरोना वायरस के सात-सात मामले सामने आए और गुड़गांव और करनाल से छह-छह मामले आए। राज्य में अब 993 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 7,58,678 लोग अब तक संक्रमण से उबर चुके हैं। बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 98.63 प्रतिशत है।

इस बीच शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने शुक्रवार को कहा कि आगामी 16 जुलाई से कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल सामाजिक दूरी के साथ फिर से खुलेंगे। स्थिति सामान्य रही तो अन्य कक्षाओं के भी स्कूल खुल जाएंगे। 

शिक्षा विभाग की ओर से जारी किए गए एक आदेश में कहा गया है कि राज्य में 9वीं से 12वीं तक के स्कूल 16 जुलाई से खुलेंगे जबकि 6वीं से 8वीं तक की कक्षाएं 23 जुलाई से शुरू होंगी। आदेश में कहा गया है कि कक्षा 1 से लेकर 5वीं तक के लिए स्कूल खोलने पर बाद में विचार किया जाएगा। यमुनानगर में मीडिया से बात करते हुए हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने इसकी जानकारी दी है।

ये भी पढ़ें

Latest India News