जम्मू। जम्मू कश्मीर के निलंबित डीएसपी दविंदर सिंह को गुरुवार को कठुआ जिले की हीरानगर जेल में 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। उसे आतंकवादियों की मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। अधिकारियों ने बताया कि निलंबित अधिकारी को विशेष एनआईए अदालत में पेश किया गया। उसके साथ हिज्बुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादियों तथा उनके दो सहयोगियों को भी अदालत में पेश किया गया। उन्होंने बताया कि अदालत ने सिंह को हीरानगर जेल और चार अन्य को उच्च सुरक्षा वाली कोट भलवाल जेल भेज दिया।
दविंदर सिंह को कुलगाम जिले के वनपोह में हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी नवीद बाबू के साथ पकड़ा गया था। बाबू पर अक्टूबर और नवंबर महीने में दक्षिण कश्मीर में 11 गैर कश्मीरियों की हत्या में शामिल होने का आरोप है जिनमें मजदूर और ट्रक ड्राइवर शामिल थे।
Latest India News