अयोध्या. कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए यूपी की योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। योगी सरकार ने अयोध्या में बाहर से आने वालों के प्रवेश पर 2 अप्रैल तक प्रतिबंध लगाया है। कोरोना वायरस के मद्देनजर जिला प्रशासन ने बाहर से आ रहे श्रद्धालु और दर्शनार्थियों को अयोध्या जनपद के बॉर्डर पर ही रोक कर वापस भेजने का निर्णय लिया है। जिला प्रशासन ने सरयू नदी में सामूहिक स्नान पर भी प्रतिबंध लगा दिया है।
इतना ही नहीं, अयोध्या जनपद के समस्त होटल, धर्मशाला, लॉज और यात्री निवासों में 2 अप्रैल तक कोई भी बुकिंग नहीं करने का फैसला लिया गया है। जिला प्रशासन ने अयोध्या जनपद के समस्त मंदिर धार्मिक स्थल पर कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव हेतु भीड़ इकट्ठा होना प्रतिबंधित लगा दिया है। आपको बता दें कि रामनवमी मेला 25 मार्च को शुरू हो रहा है और राम जन्मोत्सव 2 अप्रैल को है।
Latest India News