A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Coronavirus: 65 साल से ज्यादा के बुजुर्गों और 10 साल तक के बच्चों को घर पर रहने की सलाह

Coronavirus: 65 साल से ज्यादा के बुजुर्गों और 10 साल तक के बच्चों को घर पर रहने की सलाह

कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए भारत सरकार ने आज कुछ जरूरी दिशा-निर्देश जारी किये जिसके तहत 65 साल तक के बुजुर्गों और 10 साल तक के बच्चों को घर पर रहने के लिए कहा गया है।

INDIA TV- India TV Hindi Image Source : INDIA TV INDIA TV

नई दिल्ली: कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए भारत सरकार ने आज कुछ जरूरी दिशा-निर्देश जारी किये जिसके तहत 65 साल तक के बुजुर्गों और 10 साल तक के बच्चों को घर पर रहने के लिए कहा गया है। इस संबंध में केंद्र सरकार की तरफ से सभी राज्यों को कहा गया कि वे उचित दिशा-निर्देश जारी करे।

इसके साथ ही राज्य सरकारों से कहा गया है कि वे सभी निजी संस्थानों को इस बात के निर्देश दें कि वे कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए कहें। इसमें केवल इमरजेंसी और आवश्यक सेवा में लगे कर्मचारियों को ही छूट मिलेगी।

केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जनप्रतिनिधियों / सरकारी कर्मचारियों / चिकित्सा पेशेवरों को छोड़कर, 65 साल से अधिक उम्र के अन्य नागरिकों को घर में रहने की सलाह दी गई है। वहीं 10 साल से कम उम्र के सभी बच्चों को घर में ही रहने की सलाह भी दी गई है।

Latest India News