A
Hindi News भारत राष्ट्रीय भारत की कोरोना वैक्सीन का तीसरे चरण का ट्रायल आज-कल में होगा शुरू: नीति आयोग

भारत की कोरोना वैक्सीन का तीसरे चरण का ट्रायल आज-कल में होगा शुरू: नीति आयोग

भारत में हर रोज कोरोना संक्रमण के 50 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। देश में इस वक्त कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 6 लाख 73 हजार से ज्यादा है। 

Coronavirus Vaccine in India current status । भारत की कोरोना वैक्सीन का तीसरे चरण का ट्रायल आज-कल मे- India TV Hindi Image Source : PTI (FILE) भारत की कोरोना वैक्सीन का तीसरे चरण का ट्रायल आज-कल में होगा शुरू: नीति आयोग (Representational Image)

नई दिल्ली. भारत में हर रोज कोरोना संक्रमण के 50 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। देश में इस वक्त कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 6 लाख 73 हजार से ज्यादा है। देश में करीब बीस लाख लोग इस बीमारी को मात दे चुके हैं जबकि करीब 52 हजार लोगों की इस बीमारी की वजह से मौत हो चुकी है। देश में हर रोज बढ़ते कोरोना मामलों के बीच हर कोई ये जानना चाहता है कि भारत कब तक अपनी खुद की वैक्सीन बना लेगा।

पढ़ें- Coronavirus: क्या मानव कोशिकाओं को संक्रमित होने से रोकती हैं दो मौजूदा दवाएं? रिसर्च में सामने आई ये बात

मंगलवार को नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल ने मीडिया के एक सवाल के जवाब में कहा, "जहां तक टीकों का सवाल है, पीएम ने स्वतंत्रता दिवस पर देश को इसको लेकर भरोसा दिलाया था। उन्होंने कहा था कि भारत में 3 टीके विकसित किए जा रहे हैं और विभिन्न चरणों में हैं। उनमें से एक आज या कल चरण तीसरे परीक्षण में प्रवेश करेगा। अन्य दो टीके,  पहले चरण और दूसरे चरण परीक्षणों में हैं।"

पढ़ें- क्या रूस ने मार ली कोरोना टीका बनाने के मामले में बाजी? जानिए भारत की वैक्सीन का क्या हुआ

पिछले 24 घंटे में मिले 55,079 नए मरीज

देश में कोविड-19 के 55,079 नए मामले सामने आने के बाद, संक्रमण के मामले बढ़कर मंगलवार को 27 लाख के पार पहुंच गए। देश अब तक 19.77 लाख लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और मरीजों के ठीक होने की दर अब 73.18 प्रतिशत है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी। मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड-19 के कुल 27,02,742 मामले हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में 876 और लोगों की जान जाने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 51,797 हो गई है। इसके अनुसार देश में मृत्यु दर अब 1.92 प्रतिशत है।

पढ़ें- रूस में तैयार हुई कोरोना की पहली वैक्सीन Sputnik V, जानिए पूरी डिटेल

आंकड़ों के अनुसार 6,73,166 लोगों का इलाज जारी है, जो कि कुल मामलों का 24.91 प्रतिशत है। कुल 19,77,779 लोग अभी तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। भारत में सात अगस्त को कोविड-19 के मामले 20 लाख के पार पहुंचे थे। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 17 अगस्त तक देश में 3,09,41,264 नमूनों की कोविड-19 की जांच की गई, जिनमें से 8,99,864 नमूनों की जांच सोमवार को ही की गई।

Latest India News