A
Hindi News भारत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा-'कोरोना का टीका संजीवनी की तरह'

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा-'कोरोना का टीका संजीवनी की तरह'

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने आज कहा कि कोरोना का टीका संजीवनी की तरह है।

स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा-'कोरोना का टीका संजीवनी की तरह'- India TV Hindi Image Source : INDIA TV स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने  कहा-'कोरोना का टीका संजीवनी की तरह'

नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने आज कहा कि कोरोना का टीका संजीवनी की तरह है। उन्होंने कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के शुरुआत के अवसर पर मीडियाकर्मियों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई निर्णायक दौर में है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वो कोरोना वैक्सीन पर अफवाहों से बचें। डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में हम कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने कोरोना वॉरियर्स के उत्साह को सलाम किया।

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने शनिवार को कोविड-19 के खिलाफ विश्‍व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान की शुरुआत की। वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के साथ भारत के सभी राज्‍यों और केन्‍द्रशासित प्रदेशों के 3006 टीकाकरण केन्‍द्र आपस में जुडें। ज्ञात हो कि पहले चरण के लिए सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में इसके लिए कुल 3006 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। पहले दिन तीन लाख से ज्यादा स्वास्थ्यकर्मियों को कोविड-19 के टीके की खुराक दी जाएगा। स

रकार के मुताबिक, सबसे पहले एक करोड़ स्वास्थ्यकर्मियों, अग्रिम मोर्चे पर काम करने वाले करीब दो करोड़ कर्मियों और फिर 50 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को टीके की खुराक दी जाएगी। बाद के चरण में गंभीर रूप से बीमार 50 साल से कम उम्र के लोगों का टीकाकरण होगा। स्वास्थ्यकर्मियों और अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मियों पर टीकाकरण का खर्च सरकार वहन करेगी।

Latest India News