नई दिल्ली: अमेरिका में कोरोना वायरस के खौफ से नेशनल इमरजेंसी लागू होने के बाद भारत में अमेरिकी दूतावास ने 16 मार्च से सभी वीज़ा अप्वाइंटमेंट रद्द कर दिए हैं। इसका मतलब ये है कि अगर कोई भारतीय अमेरिका जाना चाहता है तो उसका अमेरिका जाना टल सकता है। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने अमेरिका में नेशनल इमरजेंसी की घोषणा कर दी है।
राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि कोरोना से निपटने के लिए राज्यों को 50 अरब डॉलर दिए जाएंगे। अमेरिका में अब तक 41 लोगों की मौत हुई है। बता दें कि आधी दुनिया में फैल चुके कोरोना वायरस की वजह से रोज़ कई लोगों की मौत हो रही है। कोरोना वायरस लोगों की जान पर भारी पड़ रहा है।
चीन में अबतक कोरोना से 3,177 लोगों की मौत हो चुकी है, इटली में 1,266 लोगों की मौत हुई है। ईरान में 514, स्पेन में 133 लोग कोरोना की वजह से दम तोड़ चुके है। फ्रांस में 79 लोगों की मौत हो चुकी है तो दक्षिण कोरिया में 71 लोग काल के गाल में समा चुके है। जापान में भी 19 लोगों की सांसों पर कोरोना भारी पड़ा है।
Latest India News