भुवनेश्वर/अलीबाग: ओडिशा में शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 2334 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, इसके साथ ही प्रदेश में इस घातक वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 9,37,470 हो गई है। ओडिशा के एक अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से 58 लोगों की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि इसके साथ इस बीमारी की वजह से अपनी जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,534 हो गई है।
अब तक 9,06,519 मरीज हुए ठीक
अधिकारी ने बताया कि संक्रमण के 2334 नए मामलों में से 1342 पृथक-वास केंद्रों से मिले हैं जबकि 992 मरीज संक्रमितों के संपर्कों का पता लगाने के दौरान सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि ओडिशा में फिलहाल 26,346 मरीजों का इलाज चल रहा है। अधिकारी ने बताया कि अब तक कुल 9,06,519 मरीज वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं। बता दें कि शुक्रवार को राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमण के 2,806 नए मामले सामने आए थे और रिकॉर्ड 61 लोगों की मौत हुई थी। इस लिहाज से देखा जाए तो शनिवार को नए मामलों की संख्या में काफी कमी देखने को मिली, हालांकि रोजाना होने वाली मौतों की संख्या में कोई खास सुधार देखने को नहीं मिला।
10 जिलों में रोकना पड़ा टीकाकरण
इस बीच कोविड-19 टीकों के अभाव में सरकार ने 10 जिलों में टीकाकरण अभियान रोक दिया है। इनमें बालासोर, ढेंकनाल, जाजपुर, कालाहांडी, नोआपाड़ा, केंद्रपाड़ा, कोरापुट, मल्कानगिरी, नयागढ़ एवं सोनपुर शामिल है। राज्य के पास अभी कोविशील्ड की 59,920 खुराक जबकि कोवैक्सीन की 3,93,010 खुराक है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, वह गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण 15 जुलाई के बाद शुरू होगा।
Latest India News