A
Hindi News भारत राष्ट्रीय तमिलनाडु में कोरोना वायरस से संक्रमण के 695 नए मामले, 4 मरीजों की मौत

तमिलनाडु में कोरोना वायरस से संक्रमण के 695 नए मामले, 4 मरीजों की मौत

तमिलनाडु में सबसे ज्यादा 271 नए मामले राजधानी चेन्नई में सामने आए हैं।

Coronavirus Updates, Covid-19, Tamil Nadu, Tamil Nadu Coronavirus Updates, Tamil Nadu Coronavirus- India TV Hindi Image Source : PTI REPRESENTATIONAL तमिलनाडु में शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 695 नए मामले सामने आए हैं।

चेन्नई: तमिलनाडु में शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 695 नए मामले सामने आए हैं। सूबे के स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, इन नए मामलों को मिलाकर राज्य में इस घातक वायरस से अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 8,58,967 हो गई। विभाग ने बताया कि शनिवार को बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमित 4 और मरीजों की मौत हो गई। इन नई मौतों को मिलाकर सूबे में वायरस के चलते अपनी जान गंवाने वाले लोगों का आंकड़ा बढ़कर 12,543 पर पहुंच गया।

तमिलनाडु में हैं 4,662 ऐक्टिव केस
स्वास्थ्य विभाग की बुलेटिन में दी गई जानकारी के मुताबिक, राज्य में कोविड-19 के 4,662 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है। बुलेटिन में बताया गया है कि सबसे ज्यादा 271 नए मामले राजधानी चेन्नई में सामने आए हैं। वहीं, राज्य की राजधानी में ही अब तक सर्वाधिक संख्या में महामारी से मौत भी हुई है और यह आंकड़ा 4,117 है। कोरोना वायरस से संक्रमित जिन चार लोगों की मौत हुई है,उनमें 2 चेंगलपेट से जबकि एक-एक मरीज चेन्नई और नीलगिरि से हैं। शनिवार को चेंगलपेट में 65, कोयंबटूर में 54 और तिरूवल्लुवर में 40 नए मामले सामने आए।

गोवा में एक मरीज की मौत, 93 नए मामले
वहीं, पणजी से प्राप्त जानकारी के मुताबिक गोवा में शनिवार को कोविड-19 के 93 नए मामले आए हैं। इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 55,851 हो गई। वहीं, एक और व्यक्ति की मौत होने से राज्य में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 805 हो गई। राज्य में इस दौरान 70 लोगों को ठीक होने पर अस्पतालों से छुट्टी दी गई, जिसके साथ ही स्वस्थ होने वालों की संख्या 54 हजार 297 हो गई। फिलहाल राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 767 है।

Latest India News