नई दिल्ली: महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने गुरुवार को बताया कि राज्य में 49 मरीज कोरोना से पीड़ित हैं। पिछले 12 घंटे में राज्य में 7 नए मामले सामने आये हैं। कोरोना वायरस के फैलाव को देखते हुए मुम्बई से सटे कल्याण महानगरपालिका ने इलाके में मेडिकल, डेयरी, सब्जियों जैसे अत्यावश्यक सेवाओं की दुकानें छोड़ बाकी सभी दुकानें 31 मार्च तक बंद रखने का फैसला किया है।
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि राज्य में अब तक सिर्फ एक मौत 17 तारीख को हुई है। टोपे ने बताया कि अब तक राज्य में 958 लोगों की जांच हुई, जिसमें से 913 केस नेगेटिव आये हैं। अभी भी कुछ लोगों की जांच रिपोर्ट आनी है।
वहीं कोरोना के चलते मुंबई के 5000 डब्बावालों ने अपने काम को 31 मार्च तक ब्रेक दिया है। डब्बावाला एसोसिएशन की ओर से बताया गया कि वे एक अप्रैल से फिर से डब्बा सप्लाई की सर्विस को शुरू करेंगे। ये मुंबई में 60 किलोमीटर के दायरे में प्रतिदिन 2 लाख लोगों को टिफिन की सप्लाई करते थे।
Latest India News