A
Hindi News भारत राष्ट्रीय मेघालय में सामने आए COVID-19 के 2 नए मामले, संक्रमितों की कुल संख्या 33 हुई

मेघालय में सामने आए COVID-19 के 2 नए मामले, संक्रमितों की कुल संख्या 33 हुई

देश की बात करें तो गुरुवार सुबह तक कुल मामलों की संख्या 216919 और मृतकों की कुल संख्या 6075 हो गई है। वहीं, कोरोना वायरस को हराकर ठीक होने वाले लोगों की संख्या 104106 हो गई है।

COVID-19 in Meghalaya, Coronavirus in Meghalaya, Coronavirus, Coronavirus Updates- India TV Hindi Image Source : PTI REPRESENTATIONAL Coronavirus Updates: 2 more test positive for COVID-19 in Meghalaya, tally rises to 33.

शिलॉन्ग: मेघालय में कोरोना वायरस से संक्रमण के 2 नए मामले सामने आए हैं। राज्य के मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा ने बताया कि हाल में देश के दूसरे राज्यों से लौटे 2 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिससे प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 33 हो गई है। संगमा ने बताया कि गोवा और महाराष्ट्र से लौटे 2 लोग बुधवार की रात संक्रमित पाए गए। इससे कुछ घंटे पहले उत्तर प्रदेश से लौटा एक व्यक्ति भी इस घातक वायरस से संक्रमित पाया गया था।

मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने ट्वीट किया, ‘गोवा और महाराष्ट्र से लौटे 2 और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। दोनों ही पूर्वी खासी हिल्स जिले के शिलॉन्ग में आइसोलेशन में रखे गए हैं और स्वस्थ हैं।’ उन्होंने बताया कि 33 मामलों में से 19 लोगों का उपचार चल रहा है और 13 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबिक एक मरीज की मौत हो चुकी है। बता दें कि मेघालय में अधिकांश मामले बाहर से आए लोगों के हैं।

अच्छी बात यह है कि पूर्वोत्तर के राज्यों में इस घातक वायरस का प्रकोप बाकी देश के मुकाबले कम है। कुछ दिन पहले तक इस क्षेत्र के तमाम जिले ग्रीन जोन में थे, लेकिन प्रवासियों के आगमन के साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों में वृद्धि हुई है। देश की बात करें तो गुरुवार सुबह तक कुल मामलों की संख्या 216919 और मृतकों की कुल संख्या 6075 हो गई है। वहीं, कोरोना वायरस को हराकर ठीक होने वाले लोगों की संख्या 104106 हो गई है।

Latest India News