A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Union Cabinet: केंद्र के बड़े ऐलान, किसानों को लागत का 83% तक ज्यादा दाम, MSME के लिए 20 हजार करोड़ का फंड

Union Cabinet: केंद्र के बड़े ऐलान, किसानों को लागत का 83% तक ज्यादा दाम, MSME के लिए 20 हजार करोड़ का फंड

कोरोना वायरस भारत समेत पूरी दुनिया में कहर बनकर टूटा है। इस खतरनाक वायरस से जुड़ी खबरों और ताजातरीन अपडेट्स के बारे में जानने के लिए हमारे साथ बने रहें:

<p>Press Coference </p>- India TV Hindi Image Source : PIB Press Coference 

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। दुनिया में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 62 लाख से ज्यादा हो चुकी है। दुनिया भर में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 3.73 लाख से ज्यादा हो चुकी है। वहीं 28.46 लाख से ज्यादा लोग अबतक ठीक भी हो चुके हैं। कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित अमेरीका है, यहां 18.37 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं जबकि मौत का आंकड़ा 1.06 लाख के पार हो चुका है। भारत में आज से 'अनलॉक 1' का पहला चरण शुरू हो रहा है। 

कोरोना वायरस से जुड़ी खबरों और ताजातरीन अपडेट्स के बारे में जानने के लिए हमारे साथ बने रहें:

Latest India News

Live updates : Coronavirus Unlock 1.0 Live Updates 1 June 2020

  • 4:43 PM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    रेहड़ी पटरी वालों को लोन के लिए एक मोबाइल एप की घोषणा की गई है : नितिन गडकरी

  • 4:38 PM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    एमएसएमई के लिए सरकार लेकर आई रिस्ट्रक्चरिंग योजना, सरकार ने 20000 करोड़ के फंड की घोषणा की है : नितिन गडकरी

  • 4:34 PM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    एमएसएमई एक्सपोर्टर प्लांट और मशीनरी में निवेश की सीमा 50 करोड़ कर दिया गया है। टर्न ओवर 100 करोड़ से बढ़ाकर 250 कर दिया गया है, साथ ही एक्सपोर्ट का टर्न ओवर शामिल नहीं होगा : नितिन गडकरी

     

  • 4:32 PM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    एमएसएमई में मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस सेक्टर को एक कर दिया गया है : नितिन गडकरी

     

  • 4:31 PM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    देश की जीडीपी में एमएसएमई सेक्टर का योगदान 29 प्रतिशत है। देश का 48 प्रतिशत एक्सपोर्ट एमएसएमई करता है। 6 करोड़ एमएसएमई हैं। जो 11 करोड़ से ज्यादा नौकरियां दे रहे हैं : नितिन गडकरी

  • 4:30 PM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    इससे किसानों को 28000 करोड़ रुपए की सब्सिडी दी जाएगी: नरेंद्र सिंह तोमर

  • 4:29 PM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    किसानों के लिए ब्याज छूट योजना शुरू की गई है। भारत सरकार 2 प्रतिशत की सब्सिडी पहले ही दे रही है। किसानों को 9 प्रतिशत की बजाए 7 प्रतिशत की दर पर कर्ज मिलता है। समय पर कर्ज चुकाने पर 3 प्रतिशत की सब्सिडी और मिलती है। इसप्रकार किसानों को 4 प्रतिशत की दर पर कर्ज मिलता है। अब किसान 31 अगस्त तक कर्ज का भुगतान कर सकते हैं उन्हें सब्सिडी का लाीा मिलेगा: नरेंद्र सिंह तोमर

  • 4:27 PM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    14 फसलों की लागत का डेढ़ गुना समर्थन मूल्य कर दिया गया है: नरेंद्र सिंह तोमर

  • 4:25 PM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    किसानों को 3 लाख रुपए तक के कर्ज पर 2 प्रतिशत की छूट मिलेगी: नरेंद्र सिंह तोमर

  • 4:23 PM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    शायद आजाद भारत के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के रेहड़ी-पटरी वालों को लोन देने के लिए कोई योजना लाई गई हैः केंद्रीय मंत्री, प्रकाश जावड़ेकर

  • 4:23 PM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    सरकार ने किसानों के लिए बड़े फैसले किए हैं। न्यूनतम समर्थन मूल्य उसकी कुल लागत का डेढ़ गुना ज्यादा रखने का वादा सरकार पूरा कर रही हैः प्रकाश जावड़ेकर

  • 4:21 PM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    देश में एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना लागू की जा रही है: प्रकाश जावड़ेकर

  • 4:21 PM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    किसानों को कर्ज ब्याज पर छूट देने का फैसला किया गया है : प्रकाश जावड़ेकर

  • 4:17 PM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    14 फसलों पर किसानों को लागत से 50 फीसदी से 83 फीसदी ज्यादा कीमत मिलेगी। खेती और उस जुड़े काम के लिए 3 लाख तक के अल्पकालिक कर्ज के भुगतान की तिथि 31 अगस्त 2020 तक बढ़ाई गई हैः प्रकाश जावड़ेकर

  • 4:15 PM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    रेहड़ी पटरीवालों को 10 हजार रुपए का लोन प्रदान किया जाएगा: प्रकाश जावड़ेकर

  • 4:14 PM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    रेहड़ी पटरीवालों के लिए लोन की योजना बनाई गई है। इससे 50 लाख लोगों को फायदा मिलेगा: प्रकाश जावड़ेकर

  • 4:13 PM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    एमएसएमई के लिए 20 हजार करोड़ रुपए के लोन का प्रावधान किया गया है, साथ ही 50 हजार करोड़ रुपए के इक्विटी निवेश को मंजूरी दी गई है।: प्रकाश जावड़ेकर

  • 4:12 PM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    आज PMकी अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रीमंडल की बैठक हुई, दूसरे कार्यकाल के एक साल पूरे होने के बाद यह पहली कैबिनेट बैठक थी, जिसमें कई ऐतिहासिक फैसले लिए गए,जिससे किसानों, MSMEs और रेहड़ी पटरी वालों पर एक परिवर्तनकारी प्रभाव पड़ेगा , केेंद्र सरकार ने एमएसएमई को लेकर कई बड़े फैसले किए हैं। सरकार ने एमएसएमई परिभाषा में  बदलाव को मंजूरी दी है। इससे उद्योंगों को शेयर बाजार में लिस्टेड होने में मदद मिलेगी।- प्रकाश जावड़ेकर

  • 2:50 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने बताया कि नॉर्थ ईस्ट इंडिया में काफी समय से बारिश थोड़ी कम हो रही है इस साल भी मात्र 96% होगी।

  • 2:44 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    दिल्ली में मोटरसाइकिल पर दो, कार में 4 लोगों को बैठने की अनुमति

    कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के मद्देनजर 25 मार्च से लागू देशव्यापी लॉकडाउन में अब धीरे-धीरे ढील मिलनी शुरू हो गई है। इसी क्रम में अब दिल्ली में मोटरसाइकिल पर दो लोगों को बैठने की अनुमति दे दी गई है और कार में भी सिर्फ दो सवारियों की सवारी से जुड़ा नियम भी समाप्त कर दिया गया है।

  • 2:44 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    उत्तराखंड- 23 नए कोरोना वायरस के मामले सामने आए

    उत्तराखंड में आज (1 जून) सोमवार को 23 नए कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। राज्य में कोरोना संक्रमित कुल मामलों की संख्या 929 पहुंच गई है।

     

  • 2:38 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    इस साल नॉर्मल मानसून होगा- एम राजीवन

    पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के सचिव एम राजीवन ने आज सोमवार को कहा कि इस साल नॉर्मल मानसून होगा। जून से सितंबर के बीच में होने वाली वर्षा 102% तक रहेगी।

  • 1:59 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    नीति आयोग के एक अधिकारी कोरोना संक्रमित

    नीति आयोग के एक अधिकारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। दिल्ली में नीति आयोग की तीसरी मंजिल को सील कर दिया गया है। सैनिटाइजेशन के लिए नीति आयोग की तीसरी मंजिल को सील किया गया है। 

  • 1:28 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि मार्केट सुबह 9 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक हर दिन खोला जाएगा और जो उनका वीकली ऑफ होता है वो वीकली ऑफ होगा। जिस प्रकार से केंद्र सरकार ने यह तय किया है कि अंतर-राज्यीय और अंतर-जिला यात्रा पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा, उसी का समर्थन करते हुए हरियाणा ने भी यही फैसला लिया है कि सीमाओं पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा। 

  • 12:42 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    दिल्ली में इस व्हाट्स एप नंबर पर दें सुझाव

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि फिलहाल हम एक हफ्ते के लिए अपने बॉर्डर सील कर रहे हैं सिर्फ जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी। अनलॉक के लिए मुझे आपके सुझावों की जरूरत है। आप अपने सुझाव शुक्रवार 5 बजे तक व्हाट्स एप नंबर-8800007722 या ई मेल-delhicm.suggestions@gmail.com पर भेज सकते हैं। अगर आपके पास व्हाट्स एप नहीं है तो आप 1031 पर फोन करें, आपके सुझाव रिकॉर्ड कर लिए जाएंगे। 

  • 12:41 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    दिल्ली में एक हफ्ते के लिए बॉर्डर पूरी तरह से सील रहेंगे

    नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार (1 जून) को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अनलॉक 1.0 के लिए गाइडलाइन जारी करते हुए कहा कि दिल्ली में सैलून की दुकानें खुलेंगी लेकिन स्पा बंद रहेंगे। साथ ही दिल्ली की सभी सीमाएं एक हफ्ते के लिए पूरी तरह से सील रहेंगी।

  • 11:41 AM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    कोरोना फ्रंटलाइन वर्कर्स के साथ हिंसा, दुर्व्यवहार स्वीकार्य नहीं- पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (1 जून) को कर्नाटक के राजीव गांधी स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के रजत जयंती समारोह का उद्घाटन किया। कोरोना वायरस महामारी के कारण इस कार्यक्रम का आयोजन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया गया। इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि COVID-19 के खिलाफ भारत की इस लड़ाई के पीछे चिकित्सा समुदाय और हमारे कोरोना योद्धाओं की कड़ी मेहनत है। वास्तव में डॉक्टर और चिकित्सा कर्मचारी सैनिक ही हैं वो भी बिना किसी सैनिक की वर्दी के। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश ने 22 और AIIMS की स्थापना में तेजी से प्रगति देखी है। पिछले पांच वर्षों में हम MBBS में 30,000 से अधिक और स्नातकोत्तर में 15,000 सीटों को जोड़ने में सक्षम हुए हैं। 

  • 11:13 AM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    हरियाणा में 30 जून तक कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन कर दिया है

    हरियाणा सरकार ने राज्य  में 30 जून तक कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन कर दिया है। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम और जिला मजिस्ट्रेट और संबंधित विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार चरणबद्ध तरीके से प्रतिबंधित क्षेत्र खोले जाने हैं।

     

  • 11:11 AM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    ओडिशा में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 156 नए मामले सामने आए

    ओडिशा में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 156 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में अब तक कुल 2104 मामले सामने आ चुके हैं।

  • 10:49 AM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    प्रयागराज में संगमघाट पर उमड़ी भीड़

    उत्तर प्रदेश: सरकार द्वारा 8 जून से धार्मिक स्थलों को फिर से खोलने की अनुमति दी गई है इसके बावजूद आज गंगा दशहरा के अवसर पर प्रयागराज में संगमघाट पर भक्तों की भीड़ जुटी।

     

  • 10:43 AM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    नॉन सब्सिडी वाला LPG गैस सिलेंडर के दाम बढ़े

    दिल्ली में नॉन सब्सिडी वाला LPG गैस सिलेंडर के दाम 11.50 रुपए बढ़कर 593 रुपए हो गए हैं। 

  • 10:00 AM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    केरल से रवाना हुई स्पेशल ट्रेन

    केरल में कन्नूर-तिरुवनंतपुरम सेंट्रल जन शताब्दी के साथ 199 यात्री कालीकट रेलवे स्टेशन से रवाना हुए हैं। भारतीय रेलवे ने आज से देश भर मे 200 यात्री ट्रेन सेवाओं का संचालन शुरू कर दिया है।

  • 9:59 AM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 230 लोगों की मौत

    देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 8,392 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान कुल 230 लोगों की मौत भी हुई है। देश में अब कुल मामलों की संख्या 1,90,535 है जिनमें 93322 सक्रिय मामले हैं। देश में 91,819 मरीज ठीक हो चुके हैं, वहीं 5,394 मौतें अब तक हो चुकी हैं। पढ़ें पूरी खबर

  • 9:57 AM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    दिल्ली: निर्माण भवन की 4वीं मंजिल पर लगी आग, 4 फायर टेंडर मौके पर पहुंची

    दिल्ली: निर्माण भवन की 4वीं मंजिल पर आज सबुह आग लग गई, घटनास्थल पर 4 फायर टेंडर मौजूद। आग पर अब काबू पा लिया गया है।

  • 8:41 AM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    कोरोना वायरस: अमेरिका में बीते 24 घंटे में 598 लोगों की मौत

    एएफपी न्यूज के अनुसार अमेरिका में कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटे में 598 लोगों की मौत हुई है।

  • 8:30 AM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    CCEA की बैठक आज

    दिल्ली: आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (CCEA) की बैठक आज 7, लोक कल्याण मार्ग (प्रधान मंत्री निवास) पर होगी।

  • 8:20 AM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    आज 15 राज्यों के सीएम से जानिए अनलॉक 1.0 में क्या होगी रणनीति?

    आज सोमवार (1 जून) को इंडिया टीवी के विशेष कार्यक्रम 'मुख्यमंत्री सम्मेलन' में दिन भर 15 राज्यों के मुख्यमंत्री अनलॉक 1.0 को लेकर उनके राज्यों में रणनीति क्या होगी, इसके बारे में बताएंगे।

  • 8:16 AM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    मौसम विभाग ने केरल के 9 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया

    मौसम विभाग ने केरल के 9 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया। अरब सागर में एक कम दबाव का क्षेत्र बनता जा रहै है, जो चक्रवाती तूफान का रूप ले रहा है। उम्मीद है कि एक दो दिनों में यह तूफान महाराष्ट्र और गुजरात के तटों से टकरा सकता है। मौसम विभाग का अनुमान है कि इस चक्रवाती तूफान के कारण गुजरात और महाराष्ट्र के तटवर्ती इलाकों में भारी बरसात हो सकती है।

  • 8:13 AM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    योग गुरु स्वामी रामदेव से जानिए इम्युनिटी बढ़ाने का मंत्र

    योग गुरु स्वामी रामदेव कम्युनिटी, इम्युनिटी और यूनिटी के लिए योग 'मंत्र' बता रहे हैं आप भी योग के जरिए अपने आपको स्वस्थ रख सकते हैं।

  • 8:10 AM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    नोएडा-दिल्ली बॉर्डर पर पुलिसकर्मी कर रहे जांच

    गौतमबुद्धनगर: दिल्ली के मयूर विहार एक्सटेंशन इलाके के पास नोएडा-दिल्ली बॉर्डर पर जिले में प्रवेश करने वाले लोगों के 'पास' और 'पहचान पत्र' की पुलिसकर्मी जांच कर रहे हैं। जिला स्वास्थ्य विभाग की एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले 20 दिनों में कोविड-19 मामलों के 42 प्रतिशत मामलों में संक्रमण का स्रोत दिल्ली से ट्रैक किए गए हैं इसी को देखते हुए गौतमबुद्धनगर नगर जिला प्रशासन ने कल नोएडा-दिल्ली बॉर्डर को सील रखने को कहा था।

  • 8:02 AM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    आज से देश में अनलॉक 1 के दिशानिर्देश प्रभावी

    कोरोना वायरस संक्रमण के कारण लागू देशव्यापी लॉकडाउन के बाद आज से 3 चरणों वाले अनलॉक 1 के दिशानिर्देश प्रभावी हो गए हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 30 जून तक अनलॉक-1 के लिए जारी दिशानिर्देश में सभी तरह की गतिविधियों को आगे बढ़ाने की चाबी राज्यों के हाथ में दे दी है। राज्यों ने स्थानीय परिस्थितियों के हिसाब से अगले 30 दिनों के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर (एसओपी) जारी करते हुए इस दिशा में कदम भी बढ़ा दिया है।