शिमला. हिमाचल प्रदेश सरकार ने कोरोनावायरस के प्रकोप के मद्देनजर गुरुवार को देशी और विदेशी पर्यटकों के राज्य में प्रवेश पर अगले आदेश तक के लिए प्रतिबंध लगा दिया। सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि यह फैसला पड़ोसी राज्यों में कोरोनावायरस पॉजिटिव मामलों को देखते हुए लिया गया है।
राज्य में सभी स्कूल व अन्य शिक्षण संस्थाएं पहले ही 31 मार्च तक बंद किए जा चुके हैं। इसके अलावा, धार्मिक स्थलों पर पूजा-अनुष्ठान भी बंद किए जा चुके हैं और जनता के लिए परामर्श जारी किया गया है कि वे गैर-जरूरी यात्रा करने व भीड़-भाड़ में जाने से बचें।
Latest India News