नई दिल्ली। कोरोना वायरस से संक्रमित रोगियों की पहचान के लिए दुनियाभर में इसकी टेस्टिंग को बढ़ाया गया है और भारत ने भी इस दिशा में तेजी से कदम उठाए हैं। भारत दुनियाभऱ में कोरोना वायरस सबसे ज्यादा टेस्टिंग करने वाले 7 देशों में शामिल है। देश में रोजाना लगभग 85000 कोरोना वायरस टेस्ट हो रहे हैं। दुनिया के कई समृद्ध देशों की तुलना में भारत टेस्टिग के मामले में बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के आंकड़ों के मुताबिक 6 मई बुधवार सुबह 9 बजे तक देशभर में कोरोना वायरस के कुल 12,76,781 टेस्ट हो चुके हैं।
मंगलवार सुबह 9 बजे तक देश में 1191946 कोरोना वायरस टेस्ट हुए थे, यानि 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना वायरस टेस्टिंग के आंकड़े में 84,835 की बढ़ोतरी हुई है। सोमवार और मंगलवार के आंकड़ों की तुलना की जाए तो भी 24 घंटे में लगभग इतने ही कोरोना वायरस टेस्ट हुए थे। बुधवार सुबह 9 बजे तक भारत में कोरोना वायरस के कुल 49391 मरीज दर्ज किए गए हैं, यानि अबतक हुई कुल कोरोना वायरस टेस्टिंग में 3.86 प्रतिशत ही लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जो एक राहत देने वाला आंकड़ा जरूर है।
दुनियाभर में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मरीज अमेरिका में हैं और वहीं पर कोरोना वायरस की सबसे ज्यादा टेस्टिंग हो रही है। अमेरिका में अबतक 77.27 लाख कोरोना टेस्ट हो चुके हैं और इनमें 12.37 लाख लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। अमेरिका के बाद ज्यादा टेस्ट रूस में हुए हैं जहां पर अबतक 44.60 लाख लोगों को टेस्ट किया जा चुका है और 1.55 लाख से ज्यादा पॉजिटिव मिले हैं। इसके बाद जर्मनी है जहां पर अबतक 25.47 लाख से ज्यादा टेस्ट हुए हैं और 1.67 लाख लोग पॉजिटिव मिले हैं। इसके बाद इटली में 22.46 लाख टेस्ट में 2.13 लाख पॉजिटिव पाए गए हैं और स्पेन में हुए 19.32 लाख टेस्ट में 2.50 लाख पॉजिटिव मिले हैं। यूके में भी लगभग 13.83 लाख टेस्ट हो चुके हैं और 1.95 लाख लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। ज्यादा टेस्ट करने वाले देशों की लिस्ट में भारत इन सभी देशों के बाद सातवें नंबर पर है।
Latest India News