A
Hindi News भारत राष्ट्रीय कोरोना वायरस के टेस्ट की रफ्तार बढ़ी, एक दिन में 54000 टेस्टिंग, अबतक 7.7 लाख से ज्यादा सैंपल की जांच

कोरोना वायरस के टेस्ट की रफ्तार बढ़ी, एक दिन में 54000 टेस्टिंग, अबतक 7.7 लाख से ज्यादा सैंपल की जांच

देशभर में कोरोना वायरस के अबतक कुल 31332 कोरोना वायरस मामले सामने आ चुके हैं, यानि 770764 टेस्ट होने के बाद 31332 लोग कोरोना वायरस के लिए पॉजिटिव पाए गए हैं। यानि देश में कुल कोरोना टेस्टिंग का लगभग 4.06 प्रतिशत पॉजिटिव मिले हैं

<p>Coronavirus testing in India crosses 7.7 lakh till April...- India TV Hindi Image Source : AP Coronavirus testing in India crosses 7.7 lakh till April 29, 4.06 percent found positive so far

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के टेस्ट की रफ्तार में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। अब एक दिन में देशभर में 50 हजार से ज्यादा टेस्ट होने लगे हैं। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक बुधवार सुबह तक देशभर में कोरोना वायरस के 7.7 लाख से ज्यादा सैंपल जांचे जा चुके हैं। मंगलवार सुबह तक यह आंकड़ा 7.16 लाख सेंपल था, यानि एक दिन में लगभग 54000 कोरोना वायरस टेस्ट हुए हैं।

शुरुआत में देश में कोरोना वायरस टेस्ट की रफ्तार कुछ धीमी थी लेकिन पिछले हफ्ते तक रोजाना 40000 टेस्ट होना शुरू हो गए थे और अब यह आंकड़ा रोजाना 54000 टेस्ट तक पहुंच गया है। ICMR के मुताबिक 29 अप्रैल बुधवार सुबह तक देशभर में कुल 770764 कोरोना वायरस टेस्ट हो चुके हैं।

देशभर में कोरोना वायरस के अबतक कुल 31332 कोरोना वायरस मामले सामने आ चुके हैं, यानि 770764 टेस्ट होने के बाद 31332 लोग कोरोना वायरस के लिए पॉजिटिव पाए गए हैं। यानि देश में कुल कोरोना टेस्टिंग का लगभग 4.06 प्रतिशत पॉजिटिव मिले हैं। दुनियाभर के ज्यादातर देशों के आंकड़ों को देखें तो भारत का यह आंकड़ा कुछ हद तक चिंता को कम करता है।

दुनिया के अन्य देशों को देखा जाए तो रूस, दक्षिण कोरिया और ऑस्ट्रेलिया को छोड़ बाकी ज्यादातर देशों में कोरोना टेस्ट के बाद पॉजिटिव पाए जाने वाले लोगों की संख्या भारत के मुकाबले बहुत ज्यादा है। टेस्ट के बाद अमेरिका में 17.49 प्रतिशत, स्पेन में 17.25 प्रतिशत, इटली में 10.91 प्रतिशत, फ्रांस में 35.78, ब्रिटेन में 21.10, जर्मनी में 7.71 प्रतिशत और तुर्की में 12.09 प्रतिशत लोग कोरोना वायरस के लिए पॉजिटिव पाए गए हैं।    

Latest India News