नई दिल्ली। कोरोना वायरस के मरीजों की पहचान के लिए देश में टेस्टिंग लगातार जारी है और रोजाना टेस्टिंग का आंकड़ा 1.5 लाख टेस्ट के करीब पहुंच गया है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार देश में अबतक यानि बुधवार सुबह 9 बजे तक कोरोना वायरस के कुल 50,61,332 टेस्ट हो चुके हैं और पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कुल 1,45,216 टेस्ट हुए हैं।
देश मे कोरोना वायरस के मरीजों की बात करें तो 10 जून बुधवार सुबह 9 बजे तक 276583 कोरोना वायरस मामले दर्ज किए जा चुके हैं, यानि अबतक कोरोना वायरस के जितने टेस्ट हुए हैं उनमें 5.46 प्रतिशत लोग पॉजिटिव मिले हैं। भारत में कोरोना वायरस की डेथ रेट की बात करें तो वह दर 2.80 प्रतिशत है, देश में अबतक 7745 लोगों की कोरोना वायरस की वजह से जान गई है।
हालांकि ऐसा पहली बार हुआ है कि देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों की संख्या ठीक हो चुके मामलों से कम हुई हो। देश में आए अबतक के कुल 276583 कोरोना वायरस मामलों में 135206 लोग ठीक हो चुके हैं और एक्टिव मामले 133632 बचे हैं।
Latest India News