चेन्नई: तमिलनाडु में बुधवार को कोविड-19 के अब तक के सर्वाधिक 30,355 मामले आए तथा 293 और लोगों की मौत हो गयी। मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे में संक्रमण के आए नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 14,68,864 तथा मृतक संख्या 16,471 हो गयी है। बुलेटिन के मुताबिक बुधवार को 19,508 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी। उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,72,735 है। तमिलनाडु में 18 अप्रैल को पहली बार 10,000 से ज्यादा मामले तथा दो मई को 20,000 से ज्यादा मामले आए थे।
बुलेटिन के मुताबिक चेन्नई में कोरोना के 7564 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 4,12,505 हो गयी है। वहीं संक्रमण से अब तक 5458 लोग दम तोड़ चुके हैं। राज्य में बुधवार को 1,56,356 नमूनों की जांच के साथ अब तक 2,44,67,287 नमूनों की जांच की जा चुकी है।
वहीं मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने कोविड-19 के प्रसार में हुई बढ़ोत्तरी से निपटने के उपायों पर विचार-विमर्श करने के लिए विधायक दलों के नेताओं को आमंत्रित किया है। सरकार ने बताया कि इस संबंध में बृहस्पतिवार को यहां एक बैठक होगी।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया कि स्टालिन की अध्यक्षता में होने वाली यह बैठक तमिलनाडु विधानसभा में पार्टियों के सदन नेताओं के वायरस के बढ़ते प्रसार को रोकने में मदद देने एवं इससे निपटने पर उनके विचार को जानने के लिए है। मुख्यमंत्री ने उन्हें पत्रों के जरिए मामले पर सरकार को सुझाव देने के लिए आमंत्रित किया है।
विज्ञप्ति में कहा गया कि विधायक दलों के नेताओं की बैठक शाम पांच बजे सचिवालय में कॉन्फ्रेंस हॉल में की जाएगी और प्रत्येक विधायक दल की ओर से दो प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। 66 विधायकों के साथ मुख्य विपक्षी दल अन्नाद्रमुक के बाद 18 सदस्यों के साथ कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी है।
विदुतलई चिरुथइगल कात्ची, भाकपा और माकपा द्रमुक के सहयोगी दल हैं तथा पीएमके और भाजपा अन्नाद्रमुक के साथी हैं। मनीथनेया मक्कल कात्ची और पुरात्ची भारतम जैसी छोटी पार्टियां क्रमश: द्रमुक और अन्नाद्रमुक के चिह्न पर छह अप्रैल का विधानसभा चुनाव लड़ी थी। आधिकारिक रूप से उन्हें भले ही सदन में द्रमुक और अन्नाद्रमुक का सदस्य माना जाता है लेकिन वे भी बैठक में हिस्सा ले सकती हैं।
ये भी पढ़ें
Latest India News