A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Coronavirus: रामनवमी पर पटना में कहीं भी नहीं निकाली जाएगी शोभा यात्रा

Coronavirus: रामनवमी पर पटना में कहीं भी नहीं निकाली जाएगी शोभा यात्रा

कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए रामनवमी के मौके पर पटना में कहीं भी रामनवमी शोभा यात्रा नहीं निकाली जायेगी। 

प्रतीकात्मक तस्वीर- India TV Hindi प्रतीकात्मक तस्वीर

पटना: कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए रामनवमी के मौके पर पटना में कहीं भी रामनवमी शोभा यात्रा नहीं निकाली जायेगी। पटना के 40 स्थानों से शोभा यात्रा निकलनी थी और शहर के डाकबंगला चौराहे पर मुख्य कार्यक्रम होना था। लेकिन कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए इसे टाल दिया। आज आयोजकों ने तमाम कार्यक्रम रद्द कर दिये जाने की घोषणा की है।

आपको बता दें कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए विभिन्न तरह के उपाय किये जा रहे हैं। इन्हीं प्रयासों के तहत उन सभी आयोजनों पर रोक लगाई जा रही है जहां पर लोगों की भीड़ जमा होती है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अगले कुछ दिनों तक लोगों से बाहर नहीं निकलने का आग्रह कर चुके हैं।

कोरोना वायरस के देश में अबतक कुल 283 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से 4 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 23 लोग ठीक हो चुके हैं।

Latest India News