A
Hindi News भारत राष्ट्रीय भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में आश्चर्यजनक गिरावट, 61,266 नए मामले सामने आए, 884 लोगों की मौत

भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में आश्चर्यजनक गिरावट, 61,266 नए मामले सामने आए, 884 लोगों की मौत

भारत में कोरोना संक्रमण के मामले 66 लाख को पार कर गए हैं। लेकिन अब कोरोना के आंकड़ों में आश्चर्यजनक रूप कमी दर्ज की जा रही है।

<p>Coronavirus cases in India</p>- India TV Hindi Image Source : PTI Coronavirus cases in India

भारत में कोरोना संक्रमण के मामले 66 लाख को पार कर गए हैं। लेकिन अब कोरोना के आंकड़ों में आश्चर्यजनक रूप कमी दर्ज की जा रही है। सितंबर में जो आंकड़ा कई हफ्तों तक 80 और 90 हजार के बीच रहा, वही अब 60 हजार के करीब आ गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार को भारत में पिछले 24 घंटों में 61,266 नए कोरोनवायरस वायरस और 884 मौतें दर्ज की गईं। भारत के COVID-19 टैली ने सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र में सामने आए है। कोरोनावायरस संक्रमण के कुल मामले 6,685,082 हैं, जबकि मृत्यु का आंकड़ा 1,03,569 तक पहुंच गया। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इनमें से 9,19,023 सक्रिय मामले हैं, 56,62,490 लोग ठीक हुए हैं।

5 अक्टूबर को # COVID19 के लिए 10,89,403 नमूनों का परीक्षण किया गया। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने कहा कि 5 अक्टूबर तक देश में कुल 8,10,71,797 नमूनों का परीक्षण किया गया है।

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, वैश्विक कोरोनोवायरस मामलों की कुल संख्या 35.3 मिलियन है, जबकि मौतें बढ़कर 1,042,600 से अधिक हो गई हैं। 6,623,815 मामलों में भारत दूसरे स्थान पर आता है, जबकि देश में मरने वालों की संख्या 102,685 हो गई। सीएसएसई के अनुसार, दुनिया का सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला देश क्रमशः 7,455,184 और 210,155 मामलों में सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला देश है।

विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) ने अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया कि सोमवार तक, कुल मामलों की संख्या 35,075,423 थी और मृत्यु दर बढ़कर 1,036,095 हो गई।

Latest India News