नई दिल्ली। देश में हाल के दिनों में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों में कमी आई है लेकिन कोरोना की वजह से जान गंवाने वालों की संख्या कम नहीं हो रही है। देश में कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़ता ही जा रही है और अब यह आंकड़ा 1 लाख के करीब पहुंच गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना की वजह से 1095 लोगों की जान गई है और अबतक यह वायरस देश में कुल 99773 लोगों की मौत का कारण बन चुका है।
कोरोना के नए मामले आने का सिलसिला भी लगातार बना हुआ है जिस वजह से देश में मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना वायरस के 81484 नए मामले आए हैं और अब देश में कुल कोरोना वायरस मामलों का आंकड़ा बढ़कर 6394068 तक पहुंच गया है।
हालांकि कोरोना से लोगों के ठीक होने का सिलसिला भी तेज है और पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कुल 78877 लोग ठीक हुए हैं और अबतक देशभर में कुल 53,52,078 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट 83.70 प्रतिशत तक पहुंच गया है। एक्टिव मामलों की बात करें तो पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 1512 बढ़कर 942217 तक पहुंच गई है।
कोरोना मरीजों की पहचान के लिए देशभर में लगातार टेस्टिंग हो रही है, गुरुवार को देशभर में 10.97 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट हुए हैं। देश में कुल कोरोना वायरस टेस्टिंग का आंकड़ा अब बढ़कर 7.67 करोड़ को पार कर चुका है। दुनियाभर में अमेरिका के बाद भारत में ही सबसे ज्यादा कोरोना टेस्ट हो रहे हैं।
वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस के मामलों की बात करें तो दुनियाभर में कुल मामलों का आंकड़ा बढ़कर 3.44 करोड़ के पार पहुंच गया है, अबतक दुनियाभर में कोरोना वायरस की वजह से 10.27 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि पूरी दुनिया में 2.56 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से ठीक भी हो चुके हैं। दुनियाभर में कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले अमेरिका में हैं जहां पर 74.94 लाख से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं और 2.12 लाख से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। इसके बाद भारत का स्थान है और भारत के बाद तीसरे नंबर पर ब्राजील है जहां पर 48.49 लाख मामले सामने आए हैं और 1.44 लाख से ज्यादा लोगों की जान गई है। रूस में भी 11.85 लाख से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं और 20 हजार से ज्यादा लोगों की जान गई है।
Latest India News