A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Coronavirus: रेलवे ने 90 और ट्रेनों को 31 मार्च तक किया कैंसिल, अबतक कुल 245 ट्रेनें हुईं रद्द

Coronavirus: रेलवे ने 90 और ट्रेनों को 31 मार्च तक किया कैंसिल, अबतक कुल 245 ट्रेनें हुईं रद्द

कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर रेलवे ने 90 और ट्रेनों को 31 मार्च तक के लिए कैंसिल कर दिया है। अबतक कुल 245 ट्रेनें कैंसिल की जा चुकी हैं।

Indian Railway- India TV Hindi Image Source : PTI Indian Railway

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर रेलवे ने 90 और ट्रेनों को 31 मार्च तक के लिए कैंसिल कर दिया है। अबतक कुल 245 ट्रेनें कैंसिल की जा चुकी हैं। इससे पहले बृहस्पतिवार को रेलवे ने  84 ट्रेनों को रद्द कर दिया था। ये ट्रेनें 20 से 31 मार्च के बीच नहीं चलेंगी।  रेलवे ने साफ किया है कि रद्द किये गये ट्रेन यात्रियों से कोई कैंसिलेशन चार्ज नहीं लिया जाएगा। सभी यात्रियों को शत-प्रतिशत भुगतान किया जाएगा। रेलवे के मुताबिक यात्रा करने वाले यात्रियों को पहले ही इस बाबत सूचना दी जा चुकी है। कोरोना वायरस के मद्देनजर भीड़ कम करने के मकसद से दक्षिण-पूर्व रेलवे (एसईआर) और पूर्व तटीय रेलवे ने बुधवार को प्रमुख स्टेशनों पर अस्थायी तौर पर प्लेटफॉर्म टिकट के दाम बढ़ाने का फैसला किया है। एसईआर के प्रवक्ता संजय घोष ने बताया कि प्लेटफॉर्म टिकट के दाम 20 से 50 रुपये के बीच तय किए जा सकते हैं। वर्तमान में प्लेटफार्म टिकट का दाम दस रुपये है। 

Latest India News