A
Hindi News भारत राष्ट्रीय पंजाब में Corona की दहशत, स्कूल-कॉलेज से लेकर सिनेमा हॉल, जिम, स्विमिंग पुल सब बंद

पंजाब में Corona की दहशत, स्कूल-कॉलेज से लेकर सिनेमा हॉल, जिम, स्विमिंग पुल सब बंद

पंजाब में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे से हड़कंप मचा हुआ है। यहां चार और संदिग्ध मरीज सामने आए हैं। पंजाब सरकार ने राज्य में सिनेमा हॉल, जिम और स्विमिंग पुल को 31 मार्च तक बंद रखने का आदेश दिया है।

<p>पंजाब में Corona की दहशत,...- India TV Hindi पंजाब में Corona की दहशत, स्कूल-कॉलेज से लेकर सिनेमा हॉल, जिम, स्विमिंग पुल सब बंद

पंजाब: पंजाब में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे से हड़कंप मचा हुआ है। यहां चार और संदिग्‍ध मरीज सामने आए हैं। पंजाब सरकार ने राज्‍य में सिनेमा हॉल, जिम और स्विमिंग पुल को 31 मार्च तक बंद रखने का आदेश दिया है। पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने कहा कि सभी सिनेमा हॉल, जिम और स्विमिंग पुल 31 मार्च तक बंद रहेंगे। राज्य में इस अवधि के दौरान किसी भी खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं होगा।

कोरोना वायरस के मद्देनजर पंजाब और चंडीगढ़ में सभी स्‍कूल, कॉलेज और विश्‍वविद्यालय भी आज से बंद कर दिए गए हैं जो कि 31 मार्च तक बंद रहेंगे। इसके साथ अब पंजाब सरकार ने राज्य के सभी तकनीकी कॉलेज, आइटीआइ आदि भी बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं।

वहीं, अटारी बाघा बार्डर से व्‍यापार और ट्रकों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। इसके साथ ही गैर भारतीयों के अटारी बॉर्डर से होकर भारत में प्रवेश पर भी पाबंदी लगा दी गई है। पंजाब सरकार ने कोरोनो के खतरे के मद्देनजर इसके संदिग्‍ध मरीजों को अलग रखने के लिए अस्‍पतालों में 2200 बेड तैयार किए गए हैं। इसके अलावा उनके लिए सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में वेंटीलेटर के विशेष प्रबंध किए गए हैं।

Latest India News

Related Video