नई दिल्ली। लॉकडाउन के बाद दैनिक मजदूरी करने वाले मजदूरों का भारी संख्या में अपने गांव को पलायन की वजह से जो डर सता रहा था वह सामने आ गया है। राजस्थान में दो ऐसे मजदूरों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है जो इंदौर से अपने गांव लौटे थे। दोनों पिता-पुत्र हैं और इंदौर में काम करते थे। दोनों को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद राजस्थान सरकार ने पूरे गांव को आइसोलेट कर दिया है।
पूरे देश में कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से फैलता जा रहा है। कोरोन के प्रकोप को बढ़ने से रोकने के लिए सरकार ने कई तरह के कदम उठाए हैं लेकिन कुछ लोग इन नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। लॉकडाउन में देश के अलग-अलग राज्यों से प्रवासी मजदूर जो रोजी-रोटी छिनने के बाद सैकड़ों किलोमीटर पैदल ही सड़कों पर देखे जा रहे हैं। बस स्टैंडों और सड़कों पर पैदल चलते ये लोग भारत में लागू 21 दिन के लॉकडाउन को लेकर चिंता का विषय बनते जा रहे हैं। हालांकि, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्यों से उनकी मदद को कहा है लेकिन परेशानी और बढ़ जा रही है जब लोग रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं।
Latest India News