A
Hindi News भारत राष्ट्रीय केरल में सामने आए कोरोना के 22,064 नए मामले, 128 मरीजों की मौत; व्याथिरी बना 100% वैक्सीनेशन वाला पहला पर्यटन स्थल

केरल में सामने आए कोरोना के 22,064 नए मामले, 128 मरीजों की मौत; व्याथिरी बना 100% वैक्सीनेशन वाला पहला पर्यटन स्थल

केरल में बृहस्पतिवार को कोविड-19 से 128 लोगों की मौत हो गई और 22,064 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 33,49,365 और मृतकों की संख्या बढ़कर 16,585 हो गई।

Coronavirus News: Kerala reports 22,064 new COVID-19 cases, 128 deaths- India TV Hindi Image Source : PTI केरल में बृहस्पतिवार को कोविड-19 से 128 लोगों की मौत हो गई और 22,064 नए मामले सामने आए हैं। 

तिरुवनंतपुरम: केरल में बृहस्पतिवार को कोविड-19 से 128 लोगों की मौत हो गई और 22,064 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 33,49,365 और मृतकों की संख्या बढ़कर 16,585 हो गई। राज्य स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 1,63,098 नमूनों की जांच हुई और जांच संक्रमण दर 13.53 फीसदी दर्ज की गई। राज्य में अब तक 2,68,96,792 नमूनों की जांच हुई है। मलाप्पुरम जिले में सबसे ज्यादा 3,679, त्रिशूर में 2,752 और कोझिकोड में 2,619 मामले सामने आए हैं। 

जॉर्ज ने बताया कि बृहस्पतिवार को 16,649 कोरोना मरीजों के संक्रमण मुक्त होने के बाद कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 31,77,453 हो गई। फिलहाल 1,54,820 मरीजों का उपचार चल रहा है। वहीं, वायनाड जिले का व्याथिरी राज्य में 100% वैक्सीनेशन वाला पहला पर्यटन स्थल बन गया है। यह लक्ष्य राज्य सरकार के सभी पर्यटन स्थलों को आगंतुकों के लिए जोखिमहीन बनाने के लिए वैक्सीनेशन अभियान को तेज करने की पहल के तहत हासिल किया गया।

केरल सरकार ने एक विज्ञप्ति में कहा कि इस पहल के तहत व्याथिरी पर्यटन क्षेत्र के हितधारकों सहित पूरी आबादी का वैक्सीनेशन करने वाला पहला पर्यटन स्थल बन गया। महामारी के कम होने पर पूरे केरल को पर्यटकों का स्वागत करने के उद्देश्य से तैयार रखने के लिए यह पहल मिशन-मोड पर शुरू किया गया। वैक्सीनेशन अभियान ने राज्य भर के पर्वतीय स्थलों, बैकवाटर हब, समुद्री किनारों के पर्यटन स्थलों और विरासत एवं सांस्कृतिक पर्यटन केंद्रों सहित सभी पर्यटन स्थलों में गति पकड़ ली है। 

केरल के पर्यटन मंत्री पी ए मोहम्मद रियास ने इस महीने के शुरुआत में ही इस पहल की घोषणा की थी। समुद्र तल से 700 मीटर ऊपर और कोझीकोड से 60 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हरे-भरे पर्यटन स्थल, व्याथिरी में 13-17 जुलाई तक आयोजित एक गहन वैक्सीनेशन अभियान के दौरान सभी पर्यटन सेवा प्रदाताओं सहित इसकी पूरी आबादी का वैक्सीनेशन किया गया था। कर्नाटक और तमिलनाडु के साथ सीमा साझा करने वाला वायनाड दक्षिण भारत का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है, जो अपनी बेजोड़ प्राकृतिक सुंदरता और मनोरम वातावरण के लिए जाना जाता है।

ये भी पढ़ें

Latest India News