नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर लगभग शांत होने के करीब पहंच चुकी है क्योंकि संक्रमण की दर लगातार घट रही है और कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, साथ में कोरोना के एक्टिव केस भी देश में लगातार कम हो रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना वायरस के 60471 मामले सामने आए हैं और अबतक देश में कुल 29570881 केस दर्ज किए जा चुके हैं।
हालांकि अबतक आए कुल मामलों में 28280472 लोग पूरी तरह से ठीक भी हो चुके हैं और देश में अब सिर्फ 913378 एक्टिव मामले ही बचे हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना मरीजों की पहचान के लिए 17.51 लाख से ज्यादा टेस्ट हुए हैं और उसमें सिर्फ 60471 लोग ही पॉजिटिव मिले हैं, यानि संक्रमण की दर अब घटकर 3.45 प्रतिशत रह गई है। देश में अब कोरोना वायरस से रिकवरी की दर 95.63 प्रतिशत तक पहुंच गई है।
हालांकि कोरोना की वजह से होने वाली मौतें अभी भी चिंता का विषय हैं, संक्रमण की दर घटने के साथ नए मामले भले ही कम हुए हों लेकिन मौतों की संख्या में उतनी कमी नहीं आई है। पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना की वजह से 2726 लोगों की जान गई है और अबतक देश में 3.77 लाख से ज्यादा लोग इस वायरस की वजह से अपनी जान गंवा चुके है।
कोरोना के विरुद्ध छिड़े युद्ध में वैक्सीन को सबसे भरोसेमंद हथियार माना जा रहा है और देश में एक बार फिर से वैक्सीन के टीकाकरण का अभियान तेज हो गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में 39.27 लाख लोगों को वैक्सीन का टीका लगाया गया है। अबतक देश में कुल 25.90 करोड़ लोगो को वैक्सीन मिल चुकी है जिनमें 21.01 करोड़ को पहली डोज मिली है और 4.89 करोड़ को दोनों टीके लग चुके हैं।
Latest India News